Yes Bank Personal Loan : कम व्याज दर पर मिलेगा 40 लाख का पर्सनल लोन

Yes Bank Personal Loan 2023 : आज के समय में अपनी छोटी-बड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन लेने की जरूरत पड़ जाती हैं। ऐसे में जब भी पर्सनल लोन की बात आती है तो बैंकों का ख्याल आता है। लेकिन बैंकों से लोन लेना इतना आसान नही है, बैंकों से लोन लेने के लिए आपको की तरह के डॉक्यूमेंट जमा करने पड़ते हैं, पात्रता मापदंड को पूरा करना पड़ता है और कई बार बैंकों के चक्कर भी लगाने पड़ते हैं। लेकिन कुछ बैंक ऐसे भी है जो अपने ग्राहकों को आसानी से पर्सनल लोन उपलब्ध करते है। इसी में से एक है Yes Bank जो अपने ग्राहकों को आसानी से लोन उपलब्ध करता हैं। Yes Bank से आप काफी कम व्याज दर पर और काफी कम डॉक्यूमेंट से ऑनलाइन अपने फोन या कंप्युटर से ही पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Yes Bank में Personal Loan लेने के लिए आपको कोई संपति गिरवी रखने की जरूरत नही पड़ती हैं। इस बैंक से लोन लेने के लिए आपका CIBIL Score अच्छा होना चाहिए और आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती हैं। अगर आप Yes Bank के ग्राहक हैं तो आप भी बड़ी आसानी से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। आज हम Yes Bank से Personal Loan लेने के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता,ब्याज दर, और पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे।

Personal Loan क्या है?

इस बैंक से लोन लेने के लिए आपको किसी प्रकार की वस्तु को गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती. इस बैंक से लोन लेने के लिए आप यस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. बैंक अपने ग्राहकों के लिए कई प्रकार के पर्सनल लोन प्रदान करता है.

कोई व्यक्ति अपने निजी खर्चों के लिए बैंक, क्रेडिट यूनियन या गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) से पैसा उधार लेता है तो उसे पर्सनल लोन कहाँ जाता है।

पर्सनल लोन के पैसों को आप अपने निजी खर्च जैसे – शादी में लगने वाले खर्च, मेडिकल इमरजेंसी, घर की मरम्मत, ऊंची शिक्षा, घूमना फिरना, खरीदारी करने जैसे कामों में यूज कर सकते हैं। Yes Bank Personal Loan एक अनसिक्योर्ड लोन होता है। इस बैंक से पर्सनल लोन आपके CIBIL Score और Income के आधार पर मिलता है।

Yes Bank में Personal Loan की विशेषताएं

यस बैंक से पर्सनल लोन आपके क्रेडिट स्कोर और आय के आधार पर मिलता है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो Yes Bank से 1 लाख से 40 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। पर्सनल लोन के पैसों को वापस करने के लिए आपको 12 से 60 महीनों तक का समय मिलता है। यस बैंक पर्सनल लोन की व्याज दर 10.99% प्रति वर्ष से शुरू होती है।

Yes Bank Personal Loan

Loan Amount: 1 – 40 Lakhs
Interest Rate :Starting 10.99% P.A.
Loan tenure: 12 – 60 Months
Processing Fees:Upto 2.50%
Application Form:Online/Offline
Official Website:www.yesbank.in

Yes Bank से Personal Loan लेने के फायदे

  • आप बिना किसी परेशानी के घर बैठे ऑनलाइन पर्सनल लोन के लिए अप्लाइ कर सकते हैं।\
  • Yes Bank अपने ग्राहकों को मात्र 10 मिनट में लोन उपलब्ध करा देता हैं।
  • Yes Bank Personal Loan के पैसों को आप अपनी निजी जरूरतों के लिए उपयोग कर सकते हैं।
  • पर्सनल लोन के लिए आपको कोई भी वस्तु गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ती है।
  • इस बैंक में पर्सनल लोन लेने के लिए काफी कम दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है और लोन अप्रूवल में काफी कम समय लगता है।
  • पर्सनल लोन के पैसों को चुकाने के लिए 12 से 60 महीने तक का समय मिलता है।
  • Yes Bank से 40 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
  • यस बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी सैलरी कम से कम 15000 रुपये प्रति माह होनी चाहिए।

YES BANK Personal Loan Eligibility Criteria

Eligibility Criteria का पता करने के लिए YES BANK के ऑफिसियल वेबसाईट पर जा कर मांगी गई जानकारी जैसे: Age, Monthly Income, Employer, Employment history: years at current job, The period spent living at current residence. भरने के बाद आप मात्र 60 सेकंड में पर्सनल लोन के लिए अपनी पात्रता की तुरंत पता कर सकते हैं।

Personal Loan के लिए दस्तावेज

  • Application Form
  • Identity Proof: PAN Card, Passport, Driving License, AADHAAR Card, Voter ID
  • Address Proof: A valid form of ID proof with the permanent address (should be at least a year old)
  • Income Proof: Bank statement from the last three months

YES BANK Personal Loan ब्याज दर

यस बैंक 1 लाख रूपये से लेकर 40 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है। YES BANK Personal Loan की ब्याज दर 10.99% प्रतिवर्ष से शुरू है। ब्याज दर आपके CIBIL Score, आय और आवेदक की उम्र पर निर्भर करता है, अगर आपका CIBIL Score अच्छा है तो पर्सनल लोन पर लगने वाले व्याज दर कम हो सकता है। YES BANK Personal Loan के पैसों को चुकाने के लिए 12 से 60 महीने तक का समय मिलता है।

YES BANK Personal Loan के लिए कैसे आवेदन करें

पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले आप YES BANK के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं। यहाँ सबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि आप किस पर्पस के लिए लोन लेना चाहते हैं। यहाँ से आप 1. YES BANK’s Personal Loan for Holiday, 2. YES BANK’s Personal Loan for Wedding, 3. YES BANK’s personal loan for Home Renovation. जैसे कामों के लिए लोन ले सकते हैं।

आप NetBanking, ऑफिसियल वेबसाईट, या नजदीकी ब्रांच जा कर भी पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अगर आप YES Bank के ग्राहक हैं तो डॉक्यूमेंट जमा करने के मात्र 60 सेकेड के अंदर लोन अप्रूव हो जाता है।

YES Bank Customer Care

YES Bank Personal Loan के बारे में अधिक जानकारी के लिए +911800 1200 पर कॉल कर सकते हैं। SMS के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने के लिए ‘HELP’ customer ID लिखकर 92233 90909 पर भेजें।

FAQ Yes Bank Personal Loan

अगर मैं YES Bank personal loan का पेमेंट नहीं करता हूँ तो क्या होता है?

अगर आप YES Bank personal loan के EMI का भुगतान सही समय पर नहीं करते हैं तो YES Bank लेट फीस वसूल करता है। पर्सनल लोन लेट फीस EMI का 1% से 2% तक हो सकता है। अगर आप सही समय पर पर्सनल लोन ले EMI को नहीं भरते हैं तो आपके CIBIL Score पर भी बूरा असर पड़ता है।

यस बैंक पर्सनल लोन अप्रूवल में कितना समय लगता है?

अगर आप यस बैंक के ग्राहक हैं तो आमतौर पर 60 सेकंड के भीतर पर्सनल लोन अप्रूव हो जाता है।

क्या मैं यस बैंक पर्सनल लोन कभी भी बंद कर सकता हूँ?

यस बैंक आपको 6 किश्तों के बाद किसी भी समय बकाया राशि का भुगतान करके पर्सनल लोन को पूर्व-समाप्त करने की अनुमति देता हैं।

क्या मैं यस बैंक से 2 बार पर्सनल लोन ले सकता हूँ?

हां, आप यस बैंक से 2 या 2 से अधिक पर्सनल लोन ले सकते हैं, क्योंकि पर्सनल लोन पर कोई रोक नहीं है। लेकिन, आपको दूसरा लोन प्राप्त करने के लिए आय, नौकरी की स्थिरता, क्रेडिट स्कोर, मौजूदा लोन आदि जैसे पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा।

यस बैंक से कितने रुपये तक का पर्सनल लोन मिल सकता है?

यस बैंक 1 लाख रूपये से लेकर 40 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है। लोन राशि आपकी आय, आयु और क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है।

यस बैंक पर्सनल लोन की व्याज दर क्या है?

YES Bank Personal Loan की ब्याज दर 10.99% प्रतिवर्ष से शुरू है। ब्याज दर आपके CIBIL Score, आय और आवेदक की उम्र पर निर्भर करता है, अगर आपका CIBIL Score अच्छा है तो पर्सनल लोन पर लगने वाले व्याज दर कम हो सकता है।

Trending Post:

Leave a Comment