अगर आप किसी भी बैंक में Loan या Credit Card लेने जाते हैं तो बैंक सबसे पहले आपका सिबिल स्कोर देखते हैं।

आपका CIBIL Score कितना अच्छा है यह तय करता है कि आपको कितने ब्याज दर पर और कितना लोन मिलेगा।

CIBIL Report में आपकी सभी जानकारी जैसे - नौकरी संबंधी जानकारी, बैंक अकाउंट और पुराने लोन की जानकारी शामिल होती है।  

आपका CIBIL Score 0 से 900 के बीच होता है, CIBIL Score 900 से जितना करीब होगा पर्सनल लोन पर अप्रूवल उतनी ही आसानी से मिलता है।

कितना CIBIL Score अच्छा और कितना होता है खराब माना जाता है?

✦ 550 Very Bad ✦ 550-650 Bad ✦ 650-750 Average ✦ 750 Very Good ✦ 750-900 Excellent

अगर आपने समय से लोन के EMI या क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट करते हैं तो CIBIL Score 750 या उससे ज्यादा रहेगा।

CIBIL Score अच्छा रखने ले लिए इन बातों का रखे ध्यान! 

सबसे पहले CIBIL Score अच्छा रखने के लिए लोन के EMI और क्रेडिट कार्ड के बिल को समय पर चुकाएं

CIBIL Score अच्छा रखने के लिए अपनी कमाई का 30% से ज्यादा लोन कभी भी न लें।

बैंक से या NBFC से लोन के लिए बार-बार आवेदन न करें और न ही इसके लिए किसी को स्वीकृति दें।

CIBIL Score अच्छा रखने के लिए अपने जरूरत के हिसाब से ही लोन लें, लुभावने ऑफर और आकर्षण ब्याज दर की वजह से लोन न लें।

लंबी अवधि के लिए लोन लें, इससे किस्त भी कम होगी, जिससे EMI की पेमेंट करने में आसानी होगी।