Personal loans एक तरह का असुरक्षित लोन होता हैं जिसमें बैंक या NBFC आपको आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर पैसा देता है।

लेकिन Personal loan भी कई तरह के होते हैं। आज हम आपको Personal loan कितने तरह के होते हैं इसके बारे में जानकारी देंगे।

1. Wedding Loan

अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा हैं तो आप कई बैंक से काफी कम ब्याज दर वेडिंग लोन प्राप्त कर सकते हैं। 

2. Medical Loan

मेडिकल लोन एक प्रकार का पर्सनल लोन है जो मेडिकल इमरजेंसी में होने वाले खर्चों को कम करने में मदद करता है। 

3. Travel Loan

हर किसी का सपना होता है कि वह दुनिया के खूबसूरत जगहों की यात्रा करें, Travel Loan काफी लोगों का सपना पूरा करता है।

4. Home Renovation Loan

Home Renovation Loan एक तरह के पर्सनल लोन है जिसका यूज आप अपने घर की मरम्मत के लिए कर सकते हैं।

5. Education Loan

Education Loan उच्च शिक्षा लागत को कवर करता है। एजुकेशन लोन ट्यूशन फीस, किताबों पर लगने वाले खर्च को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। 

6. Small Cash Loan

Small Cash Loan एक तरह का असुरक्षित लोन हैं जो तत्काल जरूरतों को पूरा करने के लिए थोड़े समय के लिए दिए जाते हैं।

7. Top-Up Loan

टॉप-अप लोन एक प्रकार का पर्सनल लोन है जो बैंक आपके बाकी लोन के अलावा प्रदान करता है। 

8. Consumer Durable Loan

कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन घरेलू, बिजली और बाकी रोजमर्रा के सामान की खरीद के लिए एक क्रेडिट ऑप्शन है।