असल जिन्दगी में कई बार कुछ खास जरूरतें पूरी करने के लिए लोन लेना पड़ जाता है।

ऐसे में कई बार लोन लेने बैंक जाते हैं तो बैंक तरह-तरह के ऑफर का लालच देकर आपको लोन लेने के लिए आकर्षित करते हैं।

लेकिन लोन मिलना जितना आसान है, उसे चुकाना उतना ही महंगा पड़ता है।

इसलिए बैंक से लोन लेने से पहले आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए, ताकि लोन चुकाते समय आपको कोई भी परेशानी ना हो।

1. अपने जरूरत के हिसाब से लोन लें

लोन चुकाने के लिए आपकी EMI आपके इंकम के 50% से अधिक नहीं होनी चाहिए। बैंक से लोन लेना आसान है बस  इसलिए लोन न लें।

2. लोन चुकाने की अवधि कम रखें

लोन चुकाने की अवधि कम रखने में ही समझदारी है। जितना लंबी अवधि, EMI उतनी ही कम।

3. EMI की पेमेंट टाइम पर करें

अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड और लोन के EMI का पेमेंट टाइम पर करते हैं तो आपका CIBIL Score अच्छा रहता है।

4. बड़े लोन पर इंश्योरेंस जरूर करें

जब भी आप होम लोन या कार लोन ले तो इसके लिए इंश्योरेंस कवर जरूर लें। ताकि अगर आपको कुछ हो जाए तो परिवार पर इसका बोझ न पड़े।

5. एक साथ कई लोन

अगर आपने कई लोन एक साथ ले रखें हैं तो, जो सबसे महंगा लोन है उसे सबसे पहले चुकायें। इसके बाद सस्ते लोन भी धीरे-धीरे चुकायें।