जीवन में कई बार अचानक पैसो की जरूरत पड़ जाती है। जैसे - पढाई खर्च के लिए, मेडिकल इमरजेंसी के समय, शादी का खर्च, ऐसे में हम सबसे बेहतर आप्शन की तलाश करते हैं।
ऐसे समय में Short Term Personal Loans सबसे बेहत आप्शन साबित होता है।
Short Term Personal Loan ऐसे लोन होते हैं जिन्हें 1-2 साल के भीतर चुकाया जाता है। जैसा कि नाम से पता चलता है, ऐसे लोन तत्काल पैसो की जरूरत को पूरा करने के लिए लिया जाता है।
No collateral - शॉर्ट टर्म पर्सनल लोन के लिए आपको किसी प्रकार कि सम्पति को गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ती है। यह एक असुरक्षित लोन होते हैं, जो आपके CIBIL Score और आय के आधार पर मिलता है।
Ease and speed of processing - Short Term Personal Loan के लिए आप घर बैठे ऑनलाइन अपने फ़ोन या कंप्यूटर से ही आवेदन कर सकते हैं
Manages the emergency - अगर आपको इमरजेंसी में तत्काल पैसो की जरूरत पद जाये तो ऐसे समय में Short Term Personal Loan काफी मदद करते हैं।
Short Term Personal Loan लेकर टाइम पर EMI का पेमेंट करते हैं तो आपके credit score में काफी तेजी से सुधार देखने को मिल सकता है।
Cheaper than credit cards - Short Term Personal Loan की व्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर और आय के आधार पर तय किया जाता है।
बैंकों के साथ-साथ कई ऐसे NBFC हैं जो आपको काफी कम व्याज दर पर पर्सनल लोन ऑफर करते हैं।