अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है तो Short Term Personal Loan काफी मदद करते हैं।
Short Term Personal Loan काफी कम डॉक्यूमेंट पर अप्रूव हो जाते हैं और इसके लिए आपको कुछ गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ती है।
यह असुरक्षित लोन होते हैं जिसकी राशि आपके CIBIL Score और इंकम के आधार पर तय की जाती है।
Short Term Personal Loan के लिए आप घर बैठे ऑनलाइन अपने फोन या कंप्युटर से ही आवेदन कर सकते हैं।
जैसा कि Short Term Personal Loan असुरक्षित लोन होते हैं तो आप लोन राशि का यूज कहीं भी कर सकते हैं।
बैंक या NBFC से आप कम से कम 25,000 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 5 लाख रुपये तक का Short Term Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं।
आपकी CIBIL Score के आधार पर, लोन पर लगाए गए ब्याज की दर 8% से 30% तक हो सकती है।
Short Term Personal Loan आपको काफी कम अवधि के लिए मिलता है, जिसकी अवधि 3-6 महीने से लेकर 1-2 साल तक हो सकती है।
अगर आप Short Term Personal Loan लेना चाहते हैं तो आप अपने बैंक के ऑफिसियल वेबसाईट या NBFC के ऑफिसियल वेबसाईट विजिट कर सकते हैं।