Short Term Personal Loan कम डॉक्यूमेंट पर अप्रूव हो जाते हैं और इसके लिए आपको कुछ गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ती है।
यह असुरक्षित लोन होते हैं जिसकी राशि और व्याज दर आपके CIBIL Score और इंकम के आधार पर तय की जाती है।
Short Term Personal Loan के लिए आप घर बैठे ऑनलाइन अपने फोन या कंप्युटर से ही आवेदन कर सकते हैं।
अगले स्लाईड में जानिए कि आप किन-किन कामों के लिए Short Term Personal loan लें सकते हैं।
Home Renovation Loan
आप अपने घर की मरम्मत के Short Term Personal loan लें सकते हैं, इसकी व्याज दरें 9% से शुरू होती हैं। Home Renovation Loan आप 6 महीने से 5 साल की अवधि के लिए लें सकते हैं।
Medical Emergency Loan
अगर अचानक Medical Emergency आ जाए तो भी आप Short Term Personal loan लें सकते हैं। इस केस में आपको 1 से 5 लाख तक का लोन मिल सकता है।
Education Loan
पढ़ाई खर्च के लिए आप Short Term Personal loan प्राप्त कर सकते हैं, इस केस में आपको 1 से 10 लाख तक का लोन मिल सकता है।
Travel Loan
अगर आप छुट्टी बिताने का प्लान कर रहें हैं तो आप Short Term Personal loan ले कर इसके चर्चे को मैनेज कर सकते हैं।
Consumer Durables
अगर आपको अपने मनपसंद समान खरीदने हो तो आप Short Term Personal loan ले कर ये कर सकते हैं, यहाँ आपको 1 से 3 साल के अवधि के लिए लॉन मिल जाता है।
Mobile Phone Loan
अगर आपको कंप्युटर या कोई महंगी मोबाईल फोन खरीदनी हो तो भी आप Short Term Personal loan ले कर Mobile Phone खरीद सकते हैं।