अगर कभी आपको तत्काल पैसे की जरूरत पड़े तो Gold Loan आपके बहुत काम आ सकता है।
Gold Loan के जरिए आप घर में रखे सोने पर लोन ले सकते हैं और पैसों की जरूरत पूरी हो जाने पर इसे वापस ले सकते हैं।
आज हम आपको SBI GOLD Loan के बारे में जानकारी देंगे जहां से आप सबसे कम दरों पर गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं।
यहाँ से गिरवी रखे गए सोने के वैल्यू का 75% तक लोन ले सकते हैं और आपके सोने की शुद्धता और मापदंड पर खरा उतरने पर Gold Loan की ब्याज दर निर्भर करता है।
SBI से कम से कम 20,000 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 50 लाख रुपये तक का गोल्ड लोन लें सकते हैं।
SBI से गोल्ड लोन लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष की होनी चाहिए।
SBI - State Bank Of India, 7.70% के ब्याज पर Gold Loan प्राप्त कर सकते हैं।
SBI से लिए हुए गोल्ड लोन के पैसों को 36 महीनों के अंदर चुका सकते हैं।
अगर आप SBI गोल्ड लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप 1800-11-2211 पर कॉल कर सकते हैं, आप 7208933143 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं।
अगर आप SMS के माध्यम से गोल्ड लोन के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो “GOLD” लिखकर 7208933145 पर भेजें। कुछ देर बाद आपके पास SBI के तरफ से कुछ देर बाद फोन आ जाएगा।