आज के समय में बढ़ते Digitalisation के साथ ही लोग डिजिटल पेमेंट की सुविधा का ज्यादा यूज करने लगे हैं।

आजकल लोग कैश से पेमेंट करने के बजाय ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदारी पर डिजिटल माध्यम से पेमेंट करने लगे हैं।

बिजली बिल, फोन रिचार्ज के साथ-साथ आजकल लोग घर का रेंट भी Paytm, PhonePe, Googlepay आदि जैसे कई तरह के ऐप्स के मदद से करने लगे हैं।

अब आप UPI डिजिटल पेमेंट PhonePe के जरिए भी अपने क्रेडिट कार्ड से अपना घर का किराया दे सकते हैं।

आप मंथली बेसिस पर PhonePe ऐप से क्रेडिट कार्ड के जरिए मकान का  किराया दे सकते हैं।

PhonePe के जरिए रेंट पेमेंट पर ग्राहकों को 1.5% का एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा, लेकिन आपको इसपर कई तरह के रिवॉर्ड पॉइंट्स का फायदा भी मिलता है।

इसी के साथ क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट करने पर आपको इसका बिल पेमेंट करने के लिए 40 से 50 दिन का एक्स्ट्रा टाइम मिलेगा।

PhonePe Rent Payment

सबसे पहले आप PhonePe को ओपन करें, यहां आप Recharge & Pay Bills के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब Utilities पर क्लिक करके Rent Payment के ऑप्शन को चुनें, यहां आपको 4 ऑप्शन दिखेगे जिसमें Home या Shop Rent, Society Maintenance, Broker Payment और Property Deposit का ऑप्शन दिखेगा।

यहाँ अपने जरूरत के हिसाब से ऑप्शन का चुनाव करें, अगर घर का किराया देना है तो Home Rent के ऑप्शन पर क्लिक करके आप मकान मालिक के बैंक डिटेल्स को दर्ज करें।

इसके बाद Credit Card को सेलेक्ट करके पेमेंट कर दें।