आज के समय में कभी भी तत्काल पैसों की जरूरत पड़ जाने पर सबसे पहले पर्सनल लोन का ख्याल आता है।

अब बैंक के साथ-साथ कई नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां भी पर्सनल लोन पर काफी ऑफर देती हैं।

बाकी लोन के मुकाबले पर्सनल लोन लेना काफी आसान होता है, जहां आपके CIBIL Score और इंकम के आधार पर बड़ी आसानी से पर्सनल लोन मिल जाता है।

लेकिन क्या आपको पता है कि पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कौन-कौन से चार्ज देने पड़ते हैं।

अगले स्लाईड में जानिए कि आपको Personal Loan पर कौन-कौन से चार्ज देने पड़ते हैं।

Rate of interest

Personal Loan पर व्याज दर 10.99% से लेकर 24% तक हो सकता है। अगर आपका CIBIL Score अच्छा नहीं है तो पर्सनल लोन पर व्याज दर ज्यादा हो सकता है।

GST

पर्सनल लोन से जुड़े सभी सर्विसेज़ पर 18% GST लगता है। इन सर्विसेज में प्रोसेसिंग फीस, प्रीपेमेंट और पार्ट-पेमेंट, कैंसिलेशन चार्जेज, मिस्ड रिपेमेंट चार्जेज, डुप्लीकेट स्टेटमेंट इशुएंस चार्जेज वगैरह आते हैं।

Processing Fee

प्रोसेसिंग फीस लोन राशि पर 0.5 से लेकर 3% तक हो सकता है इस प्रोसेसिंग फीस पर 18% GST भी लागू होता है। प्रोसेसिंग फीस नॉन-रिफंडेबल फीस होती है, अगर आपका लोन कैंसल हो जाता है तो Processing Fee वापस नहीं मिलती है।

Prepayment or Foreclosure Charges

अगर आप अपना लोन अवधि से पहले चुकाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको फोरक्लोजर चार्ज देना पड़ता है।

Prepayment or Foreclosure Charges

बैंक नहीं चाहते कि आपका लोन टेन्योर कम हो जाए क्योंकि इससे बैंक को व्याज का नुकसान होता है।

Prepayment or Foreclosure Charges

इसलिए कुछ बैंक लोन देते समय ही लोन टेन्योर पर 1 से 2 साल का लॉक-इन पीरियड तय कर देते हैं।

Prepayment or Foreclosure Charges

लॉक-इन पीरियड खत्म होने के बाद प्रीपेमेंट चार्ज बकाया लोन राशि पर 5% + 18%GST लग सकता है।

Repayment Mode Swapping Charge

अगर आप अपने लोन का रिपेमेंट मोड बदलवाना चाहते हैं तो बैंक उसपर भी चार्ज लेते हैं। रिपेमेंट मोड स्वैप पर 500 + 18%GST का चार्ज ले सकते हैं।

Loan Cancellation Charge

अगर आप लोन अप्रूव होने के बाद कैंसल कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कैंसिलेशन चार्ज देना पड़ता है। कुछ बैंक 3,000 रुपए + 18 % GST वसूल करते हैं।

Duplicate Documentation Charge

लोन से जुड़े डॉक्यूमेंट्स जैसे- Bank Statement, NOCs और Credit Information Companies को रीइशू करने के लिए 50 रुपए से 500 रुपए तक इसके साथ 18 % GST लेते हैं।