आज के समय में PPF यानी "Public Provident Fund" सरकार द्वारा चलाई जा रही सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली स्कीमों में से एक है।
PPF "Public Provident Fund" को सेविंग का सबसे अच्छा और सुरक्षित जरिया माना जाता है।
काफी कम लोगों को यह बात पता है कि, PPF के जरिए Personal Loan भी लिया जा सकता है।
जब आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो गोल्ड, प्रॉपर्टी या इस तरह की कुछ अन्य चीजें गिरवी रखने की जरूरत पड़ती हैं।
लेकिन PPF अकाउंट के जरिए पर्सनल लोन लेने पर आपको कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ती है।
PPF Loan के लिए आपको इंकम प्रूफ भी देने की जरूरत नहीं पड़ती है।
PPF Loan आपके PPF अकाउंट में जमा राशि के आधार पर ही लोन दिया जाता है।
PPF अकाउंट से लोन लेने का सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि इसपर लगने वाले ब्याज दर भी काफी कम होता है।
PPF Loan लेने के लिए आपने जिस बैंक में PPF अकाउंट खुलवा है, उसकी ब्रांच में जाकर फॉर्म भरकर लोन के लिए अप्लाई करना होगा।
प्रोसेस पूरा होने के बाद लोन का पैसा बैंक अकाउंट में जमा कर दिया जाता है।