कभी भी हमें Instant पैसों की जरूरत पड़ जाती है तो सबसे पहले पर्सनल लोन का ख्याल आता है।

लेकिन कई बार बैंक में आपको लोन देने से पहले CIBIL Score की जांच करता है।

अगर आपका CIBIL Score अच्छा है तो बैंक कम व्याज दर पर आपका पर्सनल लोन जल्दी अप्रूव कर देता है।

बैंक लोन देने से पहले CIBIL Score के अलावा और भी कई चीजें देता है, आह हम आपको 5 आसान विकल्पों के बारे में बताएंगे जिससे आपका लोन जल्दी अप्रूव हो जाएगा।

FD पर लोन

बहुत से लोग FD में निवेश करते हैं। अगर आपने भी FD में निवेश किए हैं तो बैंक अक्सर FD पर 90% तक लोन देते हैं।

Insurance Policy पर लोन

Insurance Policy पर आपको सरेंडर वैल्यू का 85-90% तक का लोन आसानी से मिल सकता है। इस पर आपको 9-10% का ब्याज देना पड़ सकता है।

गोल्ड पर लोन

Gold पर आपको अधिकतम 75% वैल्यू तक का लोन मिल सकता हैं। Gold Loan की अवधि अमूमन 12 महीने होती है।  

Loan Against Your House

अगर आप मकान के मालिक हैं तो आपके घर की वैल्यू का 60-70% तक लोन मिल सकता है। प्रॉपर्टी लोन पर 11 से 15% का ब्याज चार्ज करते हैं।

Share के बदले लोन

अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं और आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है तो आपको शेयर पर उसकी वैल्यू के 50% के बराबर तक का लोन मिल सकता है।