जब भी आप लोन या क्रेडिट कार्ड ले किए आवेदन करते हैं तो बैंक सबसे पहले आपकी CIBIL Score की जांच करता है।
अगर आपका CIBIL Score अच्छा होता है बैंक आपको लोन या क्रेडिट कार्ड दे देते हैं, अगर वही आपका CIBIL Score खराब होता है बैंक आपको लोन या Credit Card देने से मना कर देते हैं।
आज हम आपको बताएंगे की Credit Card के लिए CIBIL Score कितना होना चाहिए, अगर आपका CIBIL Score कम है तो भी आप Credit Card कैसे ले सकते हैं।
Credit Card लेने के लिए, आपका अच्छा CIBIL Score होना चाहिए। अगर आपका CIBIL Score 750 या इससे ज़्यादा हैं तो बैंक आपको क्रेडिट कार्ड बड़ी आसानी से दे देते हैं।
लेकिन CIBIL Score के अलावा बैंक बाकी जानकारी भी देखता है जैसे, इंकम, जॉब, अड्रेस प्रूफ आदि।
अलग-अलग क्रेडिट कार्ड के लिए अलग-अलग होना CIBIL Score चाहिए, ये अलग-अलग बैंकों पर निर्भर करता है।
अगर आपका CIBIL Score 750 से ज्यादा है और आपकी इंकम 20,000 से अधिक है तो किसी भी बैंक में Credit Card के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अगर आपका CIBIL Score किसी वजह से कम है तो आप सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं। सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड में आप फिक्स्ड-डिपॉज़िट पर क्रेडिट ले सकते हैं।
Best Secured Credit Card
✦ Axis Bank Insta Easy Credit✦ ICICI Bank Coral Credit Card✦ ICICI Instant Platinum Credit ✦ SBI Card Unnati