कई बार समय-समय पर पैसों की काफी जरूरत पड़ जाती है, तो पर्सनल लोन लेना सबसे बेस्ट ऑप्शन होता है।

पर्सनल लोन से निजी जरूरत को पूरा कर सकते हैं जैसे - बच्‍चों की शिक्षा, विवाह, अस्‍पताल के बिल आदि के लिए

अगर आप Personal Loan लोन लेने की सोच रहें हैं तो 'LoanTap Personal Loan App' आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

यह RBI द्वारा अप्रूव्ड NBFC लोन एप है। 

LoanTap से बिना किसी गारंटी के ₹25,000 से ₹10,00,000 तक का Personal Loan  लें सकते हैं। 

LoanTap से  Personal Loan क्यूं लें?  

- Loan Amount: ₹25,000 से ₹10,00,000 तक

- Interest Rate : 12% से 30% के बीच

- Processing Fees : 2% 

- Loan Tenure : 3 महीने से 60 महीने तक

Personal Loan के लिए डॉक्यूमेंट 

KYC डाक्यमेन्ट (PAN Card, Aadhaar Card)

Address प्रूफ (Aadhaar Card)

Income प्रूफ (सैलरी स्लीप, बैंक स्टैट्मन्ट)

अगर आप LoanTap से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के पूरी जानकारी लें सकते हैं।