अगर आपको तत्काल पैसों की जरूरत है तो आप अपने LIC Policy के बदले लोन भी ले सकते हैं।

इसकी सबसे खास बात यह है कि LIC पॉलिसी से बदले लोन लेने के लिए आपको अच्छा क्रेडिट स्कोर की भी जरूरत नहीं पड़ती है।

LIC पॉलिसी से बदले लोन की एक और खास बात यह है कि आपको इसे चुकाने के लिए हर महीने ईएमआई  देने की भी जरूरत नहीं है।

जब आप पर्सनल लोन या फिर होम या कार लोन के लिए आवेदन करते हैं तो बैंक आपकी क्रेडिट हिस्ट्री के अनुसार तय ब्याज दर तय करती हैं।  

कई बार Credit Score कम होने के वजह से बैंक आपको लोन देने से भी मना कर देते हैं। लेकिन LIC पॉलिसी के बदले लोन में यह झंझट नहीं है।

LIC पॉलिसी से बदले आपको बैंक खराब क्रेडिट स्कोर पर भी पर्सनल लोन देते हैं, वहीं ब्याज दर भी कम होती है।

LIC पॉलिसी से बदले लोन लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको LIC पॉलिसी से मिलने वाले लाभ खत्म नहीं होते हैं और न हीं अपनी पॉलिसी को सरेंडर करने की जरूरत होती है।

पॉलिसी से बदले लोन के लिए आपको तरह तरह के डॉक्यूमेंट, सैलरी स्लिप या बैंक स्टैटमेंट जुटाने की जरूरत नहीं पड़ती है।

Loan Against LIC Policy के लिए बस आपको KYC डॉक्यूमेंट जैसे पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ, पहचान प्रमाण और लोन पॉलिसी डीड दिखने की जरूरत पड़ती हैं।

LIC Policy आपको सरेंडर वैल्यू का 80 से 90 % तक लोन प्राप्त कर सकते हैं।

LIC Policy पर लोन की ब्याज दरें

कोटक महिंद्रा बैंक 10.75% से शुरू

LIC हाउसिंग फाइनेंस 14.80% से शुरू

एक्सिस बैंक 10.25% से शुरू