आज के समय में कभी भी तत्काल पैसों की जरूरत पड़ जाती है तो सबसे पहले Personal Loans का ख्याल आता है।
Personal Loans लेना काफी आसान है, जहां आप काफी कम डॉक्यूमेंट और काफी कम समय में Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं।
आज हम बताएंगे कि Personal Loans कितने तरह के होते हैं और किस-किस कामों के लिए Personal Loan ले सकते हैं।
Instant Personal Loan:
Instant Personal Loan जिसे Pre-approved personal loan भी कहा जाता है, प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन बैंकों और NBFC द्वारा कुछ चुनिंदा ग्राहकों को ही ऑफर किया जाता है।
Wedding Loan:
पर्सनल लोन के पैसों को आप शादी खर्च जैसे - वेन्यू बुकिंग, कैटरिंग, शॉपिंग आदि कामों में यूज कर सकते हैं।
Home Renovation Loan:
अगर आप अपने घर को मरम्मत करवाना चाहते हैं या पूराने फर्नीचर को अपग्रेड करना चाहते हैं तो आप Home Renovation Loan से ये काम पूरा कर सकते हैं।
Medical Loan:
पर्सनल लोन के पैसों को आप इलाज के लिए पेमेंट करने में यूज कर सकते हैं।
Travel Loan:
अगर आप कही छुट्टी बिताना कहते हैं तो भी Personal Loan आपके बहुत काम आता है, Travel Loanके पैसों को आप घूमने में खर्च कर सकते हैं।
Debt Consolidation Loan:
यह एक विशेष प्रकार का Personal Loan है, जिसे आप मौजूद लोन के EMI को भरने क्रेडिट कार्ड के बिल को भरने के लिए Debt Consolidation Loan के पैसों का यूज कर सकते हैं।
Consumer Durable Loan:
अगर आप सुख-सुविधाओं के सामान जैसे - AC, TV, washing machines, laptops या फोन लेना चाहते हैं Consumer Durable Loan के मदद से इन चीजों को खरीद सकते हैं।
Personal Loan Top Up:
आप Personal Loan Top Up का लाभ तभी उठा सकते हैं, जब आपके पास बैंक या लेंडर के साथ बकाया पर्सनल लोन चल रहा हो। ऐसे में आप कुछ समय बाद बकाया पर्सनल लोन राशि के ऊपर और लोन राशि लें सकते हैं।