इमर्जेंसी के समय में पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन सबसे बेस्ट ऑप्शन है।
लेकिन पर्सनल लोन लेना जितना आसान बताया जाता है उतना आसान नहीं होता है।
पर्सनल लोन लेते समय बैंक आपकी इंकम के साथ-साथ CIBIL Score भी चेक करते हैं।
अगर आपका इंकम और CIBIL Score अच्छा होता है तभी बैंक आपको पर्सनल लोन देते हैं।
लेकिन आज हम कुछ ऐसे 5 तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे आप आसानी से इंसटेंट लोन ले सकते हैं।
अपने मकान के बदले में लोन
आपको अपने घर की वैल्यू का 60-70 % तक लोन मिल सकता है। बैंक से यह लोन 2 साल से लेकर 20 साल तक की अवधि तक के लिए ले सकते हैं। जिसपर बैंक 11 से 15 % का ब्याज चार्ज करते हैं।
शेयर के बदले लोन
शेयर पर उसकी वैल्यू के 50 % के बराबर तक का लोन मिल सकता है। इस पर 11 से 22 % की दर से ब्याज लेते हैं।
गोल्ड पर लोन
गोल्ड वैल्यू का 75 % तक का लोन आप पा सकते हैं। ऐसे लोन की अवधि कम से कम 12 महीने से शुरू होती है।
एफडी पर लोन
अगर आप बैंक में FD किए हैं तो बैंक एफडी के 90 % तक लोन देते हैं, आपको इस पर ज्यादा ब्याज देना पड़ सकता है। लेकिन इससे आपकी FD टूटने से बच जाएगी।
बीमा पॉलिसी पर लोन
इस पर आपको सरेंडर वैल्यू का 85-90 % तक का लोन आसानी से मिल सकता है। इस पर आपको 9-10 % का ब्याज देना पड़ सकता है।