भारत के सबसे बड़े बैंकों में से एक इंडियन बैंक से 20 लाख का पर्सनल लोन 7.20 से  27.00% के व्याज दर पर ले सकते हैं।

इंडियन बैंक से लिए हुए पर्सनल लोन के पैसों आप अपनी निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए उपयोग कर सकते हैं।

Personal Loan के पैसों को आप शादी खर्च में यूज कर सकते हैं, पढ़ाई खर्च में यूज कर सकते हैं या कहीं घूमने जाते हैं उस समय पर्सनल लोन के पैसों को यूज कर सकते हैं।

Indian Bank से पर्सनल लोन आपके CIBIL score और इंकम के आधार पर मिलता है।

अगर आपका CIBIL score अच्छा है और आपकी आय 15,000 प्रति माह है, तो इस बैंक से अधिकतम 20 लाख का पर्सनल लोन लें सकते हैं।

पर्सनल लोन की व्याज दरें 7.20 से  27.00% के बीच होती है। लिए हुए पर्सनल लोन के पैसों को चुकाने के लिए 6 साल का समय मिलता है।

Indian Bank से Personal Loan लेने के लिए आपको आइडी प्रूफ, अड्रेस प्रूफ और इंकम प्रूफ की जरूरत पड़ती है।

यहाँ से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए, पब्लिक, प्राइवेट या MNC के एम्प्लोयी पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Indian Bank से Personal Loan के लिए आप बताए गए डॉक्यूमेंट के साथ बैंक के नजदीकी ब्रांच में विजिट कर सकते हैं।

Indian Bank पर्सनल लोन के बारे में अधिक जानकारी के 079-41055999 पर कॉल या support@psbloansin59minutes.com पर ईमेल करें।