जब भी आप Personal Loan लेने के लिए आवेदन करते हैं तो Credit Score की सबसे पहले जांच की जाती है।
अगर आपका Credit Score किसी वजह से कम होता है या खराब होता है तो बैंक आपको Personal Loan देने से माना कर देते हैं।
Personal Loan लेने के लिए एक अच्छा Credit Score 750 से अधिक माना जाता है, अगर आपका Credit Score 750 से कम है तो भी पर्सनल लोन तो मिल जाता है लेकिन इसपर लगने वाले व्याद काफी अधिक होते हैं।
अगर आपका भी Credit Score किसी वजह से कम हो गया है तो आज हम ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिसके मदद से आप अपने Credit Score को कुछ ही दिनों में ठीक कर सकेंगे।
1. समय पर EMI का भुगतान - जब भी आप कोई भी लोन लेते हैं या अपने क्रेडिट कार्ड का यूज करतें हैं तो हमेशा समय पर EMI का भुगतान करें।
2. कम से कम Credit Limit का यूज - अगर आप 30% या 40 % से ज्यादा अपने Credit Limit का उपयोग करतें है तो ये आदत आपके Credit Score गिरा सकती है।
3. CIBIL Score चेक करते रहना - आप समय-समय पर अपने Credit Score की जाँच करते रहें। अगर आपको इसमे कोई गड़बड़ी दिखती है तो तुरंत क्रेडिट ब्यूरो को रिपोर्ट करें।
4. कभी किसी के लिए लोन गारंटर न बने - अगर लोन लेने वाला व्यक्ति लोन नहीं चुका पाता है तो आप मुस्किल में पड़ सकते हैं, इससे आपका Credit Score कम हो सकता है।
5. सिबिल स्कोर की Hard Enquiries रोकें : अगर एक बार लोन रिजेक्ट हो गया है तो दुबारा लोन के लिए कुछ समय बाद ही आवेदन करें, ऐसा करने से सिबिल स्कोर की Hard Enquiries रोक सकेंगे।