Credit Score लोन दिलाने में सबसे अहम भूमिका निभाता है।
अगर क्रेडिट स्कोर खराब होता है लोन मिलने में परेशनी होती है या लोन ज्यादा व्याज दर पर मिलता है।
आपका Credit Score 300 से 900 के बीच होता है।
750 से अधिक क्रेडिट स्कोर को अच्छा माना जाता है।
Credit Score 900 से जितना करीब होगा लोन मिलने की संभावना उतनी ही अधिक होती है।
ये बातें तो हम में से की लोग जानते होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि आपकी Credit Score की गिनती कैसे की जाती है।
आपके क्रेडिट स्कोर क्रेडिट ब्यूरो तय करते हैं।
भारत के प्रमुख क्रेडिट ब्यूरो कॉम्पनियाँ जैसे - ट्रांस यूनियन CIBIL, एक्सपेरियन, सीआरआईएफ हाई मार्क और इक्विफैक्स शामिल हैं।
क्रेडिट ब्यूरो कॉम्पनियाँ हर महीने बिल और लोन की EMI चुकाने का रिकॉर्ड रखते हैं।
इस रिकॉर्ड के आधार पर क्रेडिट ब्यूरो कॉम्पनियाँ आपके क्रेडिट स्कोर की रिपोर्ट तैयार करते हैं।
अगर आप कभी देरी से लोन के EMI या क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट करते हैं तो आपका Credit Score 100 अंक तक घट सकता है।