आज के समय में Credit Card हर किसी की जरूरत बनती जा रही है, ऐसे में बैंक भी समय-समय पर कई तरह के Credit Card लॉन्च कर रहें हैं।

Credit Card कई तरह के रिवॉर्ड पॉइंट बेनिफिट और कैशबैक ऑफर के साथ आते हैं।

अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, पेट्रोल भरवाते हैं, घूमने जाते हैं, रेस्टोरेंट में खाना खाते हैं, मूवी टिकट बुक करते है तो इन कामों के लिए Credit Card सबसे बेस्ट माना जाता हैं।  

अगर आप भी कोई ऐसा क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहें हैं तो HDFC All Miles Credit Card आपके लिए सबसे बेस्ट Credit Card हो सकता है।

HDFC All Miles Credit Card बिना किसी जॉइनिंग फीस और बिना किसी ऐन्यूअल फीस के साथ आता है।

HDFC All Miles Credit Cardपर आपको कई तरह के कैश बैक, ऑफर और डिस्काउंट मिलता है।

आज हम आपको HDFC All Miles Credit Card से जुड़ी हर एक जानकारी देंगे।

Benefits of HDFC All Miles Credit Card :

हरएक 150 रुपये की खरीदारी पर 3 रिवार्ड पॉइंट

Benefits of HDFC All Miles Credit Card :

400 रुपये ईंधन खर्च पर 1% तक की छूट

HDFC All Miles Credit Card Eligibility Criteria :

- Resident of India - Age : 21 - 65 Yrs. - Income Proof - Valid Address Proof - Credit Score : 750+

HDFC All Miles Credit Card Documents Required :

Proof of identity: PAN, Aadhaar Card / Voter Id card /Passport /Driving Licence

Documents Required :

Address Proof: Aadhaar Card / Voter Id card /Passport / Driving Licence / Utility Bills/Rent Agreement

Documents Required :

Salaried : Last 3 months salary slip + bank statement showing salary credits

Documents Required :

Self-employed : Later income tax return (ITR)

HDFC All Miles Credit Card के बारे में अधिक जानकारी के लिए  1860 267 6161 पर कॉल करें।