Personal Loan एक तरह का असुरक्षित लोन होता है, इसके लिए आपको कुछ गिरवी नहीं रखना पड़ता है।

Personal Loan आपके CIBIL Score और Income के आधार पर मिलता है।

वहीं, Gold Loan के मामले में गिरवी के रूप में Gold रखना पड़ता है। कई लोग Personal Loan की तुलना में Gold Loan को बेहतर मानते हैं।  

अगले स्लाईड में जानिए कि वो कौन से कारण हैं जिस वजह से Gold Loan को Personal Loan से बेहतर माना जाता है।

Document Required

Personal Loan में आपको कई तरह के डॉक्यूमेंट देने पड़ते हैं जैसे - इनकम प्रूफ, सैलरी स्लिप और इसी तरह के अन्य प्रूफ, वहीं, Gold Loan में यह सब झंझट नहीं होता है।

Processing Fee

बैंक Personal Loan के लिए प्रोसेसिंग फीस वसूलते हैं, ये 0.5% से 1% तक हो सकती है। वहीं, Gold Loan के मामले में, प्रोसेसिंग फीस नहीं लगती।

Easy Process

Personal Loan के समय इंकम प्रूफ से लेकर कई तरह के प्रूफ दिखने होते हैं जिसका प्रोसेस काफी लंबा होता है, वही Gold Loan के मामले में Gold की वेरीफिकेशन के बाद पैसे मिल जाते हैं।

Repayment

Personal Loan की तुलना में Gold Loan के रीपेमेंट ऑप्शन ज्यादा फ्लेक्सिबल होते हैं। गोल्ड लोन लेने वाले कई तरह के रीपेमेंट तरीकों में से किसी एक को चुन सकते हैं।

Rate of interest

Gold Loan की तुलना में Personal Loan पर ब्याज दर बहुत अधिक होती है। क्योंकि इनमें Gold Loan सिक्योर्ड लोन है और Personal Loan अनसिक्योर्ड होता है।