अगर आप क्रेडिट कार्ड लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको इस पर लगने वाले चार्जिसेस के बारे में जरूर जानना चाहिए।
अगले स्लाईड में जानिए कि बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनियां क्रेडिट कार्ड पर कौन-कौन से 10 Charges वसूलते हैं।
बैंक एक साल के लिए फ्री क्रेडिट कार्ड का ऑफर देते हैं, ऑफर खत्म होने के बाद क्रेडिट कार्ड के प्रकार और क्रेडिट लिमिट के आधार पर बैंक 300 से 3,000 रुपए तक एनुअल फीस वसूलते हैं।
एनुअल फीस (Annual Fee)
अगर आप क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर पेमेंट नहीं करते हैं तो बैंक आपसे 500 से 700 रुपए तक लेट पेमेंट चार्जेज वसूलते हैं।
लेट पेमेंट चार्जेज (Late Payment Charges)
अगर क्रेडिट लिमिट से ज्यादा खर्च करते हैं तो बैंक आपसे ओवरड्राफ्ट फीस वसूलते हैं। कई बैंक आपसे 500 से 700 रुपए तक चार्जेज वसूलते हैं।
क्रेडिट कार्ड बिल ड्यू डेट के बाद हर महीने 2.00% से 4.00% तक की दर से इंटरेस्ट चुकाना पड़ सकता है। अगर सालाना तौर पर देखें तो यह 30% से 48% हो जाता है।
इंटरेस्ट रेट्स (Interest Rates)
क्रेडिट कार्ड की फीस, इंटरेस्ट और बाकी चार्जेस पर 18% की रेट से जीएसटी (GST) लगता है।