अगर कभी तत्काल पैसे की जरूरत पड़ती है तो Gold Loan आपके बहुत काम आ सकता है।
Gold Loan के जरिए आप घर में रखे सोने पर लोन ले सकते हैं और पैसों की जरूरत पूरी हो जाने पर इसे वापस ले सकते हैं।
आज हम आपको CUB Gold Loan के बारे में जानकारी देंगे जहां से आप सबसे कम दर पर गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं।
City Union Bank में गिरवी रखे गए सोने के वैल्यू का 75% तक लोन ले सकते हैं और आपके सोने की शुद्धता और मापदंड पर खरा उतरने पर Gold Loan की ब्याज दर निर्भर करता है।
City Union Bank Gold Loan के पैसों को वापस करने के लिए आपको 12 महीने का समय मिलता है।
CUB Gold Loan पर 9.50% प्रति वर्ष के हिसाब से व्याज दर लगता है, यह व्याज दर सोने की शुद्धता और मापदंड पर खरा उतरने निर्भर करता है।
व्याज दर के अलावा गोल्ड लोन पर और भी की तरह के चार्ज लगते हैं जैसे गोल्ड लोन प्रोसेसिंग फीस - CUB Gold Loan पर 250 से लेकर 1500 रुपये तक का प्रोसेसिंग फीस लग सकता है।
CUB Gold Loan के लिए City Union Bank के नजदीकी ब्रांच में अपने सोने के गहने और KYC डॉक्यूमेंट के साथ विजिट कर सकते हैं।