आज के समय में क्रेडिट कार्ड हर किसी की जरूरत बनती जा रही है, ऐसे में बैंक भी समय-समय पर कई तरह के क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर रहें हैं।
क्रेडिट कार्ड कई तरह के रिवॉर्ड पॉइंट बेनिफिट और कैशबैक ऑफर के साथ आते हैं।
अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, पेट्रोल भरवाते हैं, घूमने जाते हैं, रेस्टोरेंट में खाना खाते हैं, मूवी टिकट बुक करते है तो इन कामों के लिए क्रेडिट कार्ड सबसे बेस्ट माना जाता हैं।
अगर आप भी कोई ऐसा क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहें हैं तो Citi Rewards Card आपके लिए सबसे बेस्ट क्रेडिट कार्ड हो सकता है।
Citi Rewards Card बिना किसी जॉइनिंग फीस और बिना किसी ऐन्यूअल फीस के साथ आता है।
Citi Rewards Card पर आपको कई तरह के कैश बैक, ऑफर और डिस्काउंट मिलता है।
आज हम आपको Citi Rewards Card से जुड़ी हर एक जानकारी देंगे।
Benefits of Citi Rewards Card
अगर 1 वर्ष के अंदर 30,000 रुपये या उससे अधिक खर्च करते हैं तो कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा
Benefits of Citi Rewards Card
अगर आप अंदर 30,000 रुपये या उससे अधिक खर्च नहीं करते हैं तो उस साल के अंत में 1,000 रुपये का शुल्क लिया जाता है।
Benefits of Citi Rewards Card
Apparel & Department Stores पर 125 रुपये से अधिक की खरीदारी करते हैं तो प्रत्येक 125 रुपये के लिए 10 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है।
Citi Rewards Card Eligibility Criteria :
✦ Resident of India✦ Age : 21 - 65 Yrs.✦ Income Proof✦ Valid Address Proof
Citi Rewards Card Documents Required :
Proof of identity: PAN, Aadhaar Card / Voter Id card /Passport /Driving Licence