आज के समय में Cibil Score पर्सनल लोन लेने के लिए बहुत जरूरी हो गया है।
अगर आपका Cibil Score अच्छा है तो आपको कम व्याज दर पर काफी जल्दी पर्सनल लोन अप्रूव हो जाता है।
कई बार लोन या क्रेडिट कार्ड के भुगतान में चूक की वजह से या कई बार क्रेडिट ब्यूरो कंपनियों की गलती की वजह से भी आपका सिबिल खराब हो जाता है।
अगर आपके भी Cibil Score में गड़बड़ी हो गई हो तो आप सिबिल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर सिबिल ऑनलाइन डिस्प्यूट फॉर्म को भर सकते हैं और अपना Cibil सही करवा सकते हैं।
अगर आपके Cibil Score को लेकर कुछ समस्या है तो इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.cibil.com/dispute पर जाना है।
‘Contact Us’ सेक्शन को ओपन कर विवाद डिस्प्यूट भरना है।
इसके अलावा सिबिल से जुड़ी शिकायतों को उनके कंज्यूमर हेल्पलाइन नंबर 22-61404300 पर कॉल करके कंपनी को जानकारी दे हैं।
इस नंबर पर सोमवार से शुक्रवार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।
इसके अलावा कंपनी को 22-66384666 पर अपनी शिकायत या समस्या फैक्स भी कर सकते हैं।
आप सिबिल की ईमेल आईडी info-cibil.com पर ई-मेल भी भेज सकते हैं।
अगर आपको शिकायत करने के 30 दिन बाद भी अपनी समस्या का समाधान न मिले और आपका Cibil Score अपडेट न किया जाए तो अपनी शिकायत सीधे RBI के पास कर सकते हैं।