जब भी तत्काल पैसों की जरूरत पड़ती है तो पर्सनल लोन काफी मददगार साबित होता है।

आज के समय में पर्सनल लोन लेना पहले के मुकबले काफी आसान हो गया है।

आज के समय में अपने फोन या कंप्युटर से ही पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अगर आपका CIBIL Score और इंकम अच्छा है तो आप Canara Bank से 10 लाख तक का पर्सनल लोन लें सकते हैं।

अगले स्लाईड में जानिए कि आप Canara Bank से पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं? कितने रुपये तक का पर्सनल लोन मिल सकता है?

Canara Bank से कम से कम ₹50000 से लेकर 1000000 रुपये तक का पर्सनल लोन आसानी से ले सकते हैं ।

पर्सनल लोन के पैसों का भुगतान करने के लिए Canara Bank की तरफ से कम से कम 6 महीना और ज्यादा से ज्यादा 84 महीनों का समय मिलता है।

Canara Bank से पर्सनल लोन पर ब्याज दरें 11.10% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं।

Personal Loan Eligibility

✦ Indian Citizen ✦ Age: 18 - 69 Yrs. ✦ Income Source ✦ Valid Bank Account

Personal Loan Documents

✦ Identity Proof ✦ Address Proof ✦ Account Statement ✦ Income Proof

Canara Bank Personal Loans custome care Number :  1800 425 2470

अगर आप Canara Bank से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आप बैंक के ऑफिसियल वेबसाईट पर जा सकते हैं, या डॉक्यूमेंट के साथ Canara Bank के नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं।