आज के समय में क्रेडिट कार्ड हर किसी की जरूरत बनती जा रही है, ऐसे में बैंक भी समय-समय पर कई तरह के क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर रहें हैं।

क्रेडिट कार्ड कई तरह के रिवॉर्ड पॉइंट बेनिफिट और कैशबैक ऑफर के साथ आते हैं।

अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, पेट्रोल भरवाते हैं, घूमने जाते हैं, रेस्टोरेंट में खाना खाते हैं, मूवी टिकट बुक करते है तो इन कामों के लिए क्रेडिट कार्ड सबसे बेस्ट माना जाता हैं।  

अगर आप भी कोई ऐसा क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहें हैं तो Bank of Baroda ETERNA Card आपके लिए सबसे बेस्ट क्रेडिट कार्ड हो सकता है।

Bank of Baroda ETERNA Card पर आपको कई तरह के कैश बैक, ऑफर और डिस्काउंट मिलता है।

आज हम आपको Bank of Baroda ETERNA Card से जुड़ी हर एक जानकारी देंगे।

Benefits of ETERNA Card

पहले 60 दिनों के अंदर 50,000 रुपये खर्च करने पर 10,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट और एक साल में 5,00,000 खर्च करने पर 20,000 बोनस रिवार्ड पॉइंट्स मिलता है।

Fuel Surcharge Waiver

400 से 5,000 रुपये के बीच के लेनदेन पर देश भर के सभी पेट्रोल पम्प पर 1% की छूट

Smart EMI option

इस कार्ड पर 2,500/- की खरीदारी को 6/36 महीनों की आसान EMI में बदल सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए 24/7 घंटे कस्टमर सपोर्ट उपलब्ध है।

ETERNA Card Eligibility Criteria :

✦ Resident of India ✦ Age : 21 - 65 Yrs. ✦ Income : ₹ 12 Lakhs P.A.

ETERNA Card Documents Required :

Proof of identity: PAN, Aadhaar Card / Voter Id card /Passport /Driving Licence

Address Proof: Aadhaar Card / Voter Id card /Passport / Driving Licence / Utility Bills /Rent Agreement.

Salaried : Last 2 months salary slip + bank statement showing salary credits Self-employed : Later income tax return (ITR)

ETERNA credit card Fees and Charges: ✦ Annual Fees : ₹ 2499

Bank of Baroda ETERNA Card के बारे में अधिक जानकारी के लिए 1800 103 1002  पर कॉल करें या eterna@bobfinancial.com पर ईमेल भेजें।