हर मिडिल फैमिली की तमन्ना होती है कि उनके पास एक कार हो, लेकिन रोजाना के खर्चों के साथ-साथ ये सपना पूरा करना एक मिडिल फैमिली के लिए मुश्किल हो जाता है।
कई लोग थोड़ा-थोड़ा पैसे सेव करके काफी समय बाद जा कर अपने कार के सपने को पूरा करते हैं।
लेकिन आज के समय में BOB Car Loan के मदद से आप अपने कर के सपने को पूरा कर सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा कार के वैल्यू का 90% तक फाइनैन्स करता है, यानि आपको कार के लिए मात्र 10% का डाउन पेमेंट करना होगा।
BOB Car Loan के पैसों को चुकाने के लिए 7 साल तक का समय मिलता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन पर 7% से 12 % तक का व्याज चार्ज करता है, व्याज दर आपके इंकम और CIBIL Score के आधार पर तय होता है।
BOB Car Loan लेने के लिए आपको उम्र कम से कम 21 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 70 वर्ष तक होनी चाहिए।
इसी के साथ कार लोन लेने के लिए आपका CIBIL Score 700 से ज्यादा की होनी चाहिए।
Bank of Baroda car loans के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं।