पहले के मुकाबले अब Personal Loan लेना काफी आसान हो गया है, अब आप घर बैठे अपने फोन से ही Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अगर आपका CIBIL Score और Income अच्छा है तो पर्सनल लोन पर अप्रूवल काफी जल्दी मिल जाता है।
आज हम Personal Loan के फायदे के बारे में जानकारी देंगे।
Collateral-free :
Personal Loan एक तरह का असुरक्षित लोन है जो आपके CIBIL Score और Income के आधार पर मिलता है। Personal Loan लेने के लिए कुछ गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ती है।
Multi-purpose usage :
Personal Loan के पैसों को आप पाने निजी खर्च के लिए यूज कर सकते हैं, Personal Loan के पैसों को आप शादी खर्च, पढ़ाई खर्च, घर की मरम्मत, घूमने, खरीदारी करने आदि कामों में यूज कर सकते हैं।
Interest rate & charges :
अगर आप क्रेडिट स्कोर 750 से ज्यादा है और आपका Income अच्छा है तो आपको बैंकोण के तरफ से काफी कम व्याज दर पर पर्सनल लोन मिल सकता है।
Quick approval :
अगर आप पर्सनल लोन के एलिजबिलिटी पर खरा उतरते हैं तो आपको Personal Loan पर काफी जल्दी अप्रूवल मिल जाता है।
Instant disbursal :
Personal Loan के लिए आवेदन करने और डॉक्यूमेंट जमा करने के कुछ ही घंटों के अंदर Personal Loan का पैसा आपके बैंक अकाउंट में बैंक के तरफ से जमा कर दिया जाता है।
Loan Repayment :
Personal Loan के पैसों को वापस करने के लिए आपको 12 से 60 महीनों तक का लंबा समय मिल जाता है।