Bank of india personal loan : 20 लाख तक के लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें

बैंक ऑफ इंडिया आपके CIBIL Score और इंकम के आधार पर 20 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन देता है।

बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन की ब्याज दरें 10.75% से शुरू होती हैं।

ब्याज दरें पेंशनर के लिए 10.25% प्रति वर्ष और डॉक्टर के लिए 10.75% से शुरू होती हैं।

लोन अवधि :  5 साल तक

प्रोसेसिंग फीस: लोन राशि की 1% से 2% तक  

बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन के प्रकार: BOI से अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से 3 तरह के पर्सनल लोन लें सकते हैं

1. बैंक ऑफ इंडिया स्टार पर्सनल लोन शादी, शिक्षा और मेडिकल संबंधी खर्चों के लिए लोन राशि: 20 लाख रु. तक प्रोसेसिंग फीस – लोन राशि का 2%

2. बैंक ऑफ इंडिया स्टार पेंशनर लोन पेंशनर/ फैमिली पेंशनर की पैसे संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए लोन राशि: 10 लाख रु. तक प्रोसेसिंग फीस – लोन राशि का 2%

3. बैंक ऑफ इंडिया स्टार पर्सनल लोन – डॉक्टर प्लस सोने की खरीद, शेयरों में निवेश और रजिस्टर्ड मेडिकल डॉक्टर को दिया जाता है। लोन राशि: 20 लाख रु. तक

बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन डॉक्यूमेंट - PAN Card - Address Proof - Income Proof - Bank Statement

बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन आप BOI के ऑफिसियल वेबसाईट से या नजदीकी ब्रांच जा कर अप्लाइ कर सकते हैं।  

बैंक ऑफ इंडिया कस्टमर केयर आप 1800 220 229/1800 103 1906 / 022-4091 9191 पर कॉल कर सकते हैं।