अगर आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाए तो Bank of Baroda digital loan आपके पैसों की जरूरत को पूरा कर सकता है।
अगर आप पहले से Bank of Baroda के ग्राहक हैं तो Bank of Baroda से digital loan लेना बहुत आसान है।
बैंक ऑफ़ बड़ोदा से आपको 10 लाख तक का Pre-Approved पर्सनल लोन तत्काल मिल जाता है।
बैंक ऑफ़ बड़ोदा से आप 10000 रुपये से 10 लाख तक का Digital loan ले सकते हैं।
बैंक ऑफ़ बड़ोदा digital loan पर 9.15% से 16% तक का व्याज दर लगता है।
Bank of Baroda digital loan के पैसों को वापस करने के लिए आपको 5 साल तक का समय मिलता है।
डिजिटल पर्सनल लोन पर लोन राशि का 2% प्रोसेसिंग फीस लगता है।
Digital loan Document
- PAN Card
- Phone number liked with Addhaar Number
- 6 Months Bank Statement
- Last 2 Year ITR
Bank of Baroda digital loan, Pre-Approved Offer के बारे में जानकारी के लिए PPL<Space>Last 4 Digit Of Your Debit Card Number लिख कर 8422009988 पर भेजें।
Bank of Baroda digital loan के लिए आप bob World मोबाईल बैंकिंग एप, नेट बैंकिंग या Bank of Baroda के वेबसाईट से आवेदन कर सकते हैं।
अगर आपके पास Bank of Baroda का सेविंग अकाउंट नहीं है तो भी आप Bank of Baroda Digital loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।