पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए two wheeler काफी किफायती और फायदेमंद माना जाता हैं।

यही वजह है कि देश के ज्यादातर परिवारों के बीच two wheeler एक पसंदीदा साधन बन गया है।

अगर आप भी two wheeler खरीदने की सोच रहें हैं तो Bajaj Finance आपके सपने को पूरा कर सकता है।

Bajaj Finance आपको अपना पसंदीदा दोपहिया वाहन खरीदने में मदद करता है।

अगर आप अपने two wheeler Loan के EMI को समय पर चुकाते हैं तो आपके क्रेडिट स्कोर में भी काफी तेजी से सुधार होता है।

Bajaj Finance से two wheeler Loan प्रोसेसिंग फीस के तौर पर 1% से 12.95% तक देना पड़ सकते है।

Bajaj Finance से two wheeler Loan पर 9.25% से 28% का व्याज दर लगता है। व्याज दर आपके इंकम और CIBIL Score पर निर्भर करता है।

Bajaj Finance से two wheeler Loan लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

इसी के साथ Bajaj Finance से दोपहिया वाहन लोन के लिए आपको सालाना आय कम से कम 50000 रुपये तक की होनी चाहिए।

Bajaj Finance से two wheeler Loan लेने के लिए आप Bajaj Finance के ऑफिसियल वेबसाईट पर विजिट कर सकते हैं।