कई बार तत्काल पैसों की जरूरत पड़ जाती है तो इंसटेंट पर्सनल लोन सबसे बेस्ट ऑप्शन माना जाता है।

पर्सनल लोन के पैसों को आप निजी खर्च जैसे -  खरीदारी करने, घूमने, पढ़ाई खर्च या शादी खर्च जैसे कामों में यूज कर सकते हैं।

Axis Bank 24x7 Personal Loans आपके क्रेडिट स्कोर और इंकम के आधार पर मिलता है।

अगर आपका क्रेडिट स्कोर और इंकम बढ़िया है तो Axis Bank से आप 50,000/- से 10,00,000/- तक का पर्सनल लोन लें सकते हैं।

Axis Bank 24x7 Personal Loans आपको पूरी तरह से डिजिटल प्रक्रिया प्रदान करते हैं।

Axis Bank से पर्सनल लेने की प्रक्रिया सरल और पेपरलेस है, अपने फोन या कंप्युटर से ही ऑनलाइन पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पर्सनल लोन के पैसों को आप 12 से 60 महीनों के अंदर चुका सकते हैं।

Axis Bank 24x7 Personal Loans पर कम से कम 12% और ज्यादा से ज्यादा 21% के हिसाब से व्याज दर लगता है।

Axis Bank 24x7 Personal Loan लेने के लिए आप ऐक्सिस बैंक के ऑफिसियल वेबसाईट पर विजिट कर सकते हैं।

24x7 Personal Loans के बारे में अधिक जानकारी के लिए 1800-419-5959 पर कल कर सकते हैं या ऐक्सिस बैंक के नजदीकी ब्रांच विजिट कर सकते हैं।