आज के समय मे लोन की मांग को देखते हुए कई छोटे बड़े मनी लैन्डिंग एप शुरू हो चुके हैं।
अब आप बिना बैंक या कहीं गए अपने फोन या कंप्युटर से ही ऑनलाइन पर्सनल लोन के लिए अप्लाइ कर सकते हैं।
अगले स्लाईड में जानिए कि आप Phonepe से पर्सनल लोन कैसे लें सकते हैं।
Phonepe एक भारतीय पेमेंट एप है जिससे आप ऑनलाइन पैसो का लेन-देन कर सकते हैं।
UPI आधारित PhonePe से आप कई काम कर सकते हैं जैसे - बिल भरना, फोन रिचार्ज करना, नजदीकी दुकान से खरीदारी करना और भी कई सारे काम इस एप से कर सकते हैं।
PhonePe से आप 10000 रुपये से लेकर 50000 रुपये तक का पर्सनल लोन लें सकते हैं।
यहाँ से जो पर्सनल लोन मिलता है वह 45 दिनों के लिए ब्याज फ्री होता है।
PhonePe से 45 दिनों के लिए ब्याज फ्री पर्सनल लोन मिलता है, वैसे अगर लोन अवधि की बात करें तो कम से कम 2 महीने और ज्यादा से ज्यादा 6 महीनों का व्यक्त मिलता है।
PhonePe Loan Eligibility
✦ Indian Citizen✦ Age: 18 - 69 Yrs.✦ Income Proof
PhonePe Loan Documents
✦ Id Proof✦ Address Proof✦ Income Document
PhonePe Loan Customer Care
✦ 080-68727374 ✦ 022-68727374
PhonePe से पर्सनल लोन लेने के लिए गूगल प्ले-स्टोर से PhonePe App डाउनलोड करें और रजिस्टर करने के बाद Flipkart app डाउनलोड करना है।
यहाँ PhonePe और Flipkart पार्ट्नर्शिप साथ पर्सनल लोन प्रदान करता है।
अब Flipkarat Pay Later पर क्लिक कर के पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।