भारत मे कितने तरह के क्रेडिट कार्ड होते हैं? | Types of Credit Card in India

Types of Credit Card in India (आपके के लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड कौन-सा है)

दोस्तों हममें से अधिकतर लोगों के पास कम से कम एक Credit Card जरूर होगा। क्रेडिट कार्ड का होना बहुत फायदेमंद भी है, कहीं न कहीं Credit Card हमारे जीवन को बहुत आसान बना दिया है। पास मे क्रेडिट कार्ड होने के बाद जब भी आपको पैसों की जरूरत होती है तब आप इससे अपने खर्चों को पूरा कर सकते हैं। कई बार Credit Card से सामान खरीदने पर आपको अच्छा डिस्काउंट भी मिल जाता है।

Types of Credit Card In India. 

ऐसे मे आपके पास एक अच्छा Credit Card होना बहुत जरूरी हो जाता है, जो आपकी ज़रूरतों को पूरा करे। जब आप क्रेडिट कार्ड लेने जाते हैं तो बैंक या क्रेडिट कार्ड कॉम्पनियाँ आपसे इंकम प्रूफ और खर्चों की जानकारी लेते हैं। जिससे यह पता चल जाता है कि आपके लिए कौन-सा कार्ड बढ़िया रहेगा। आज के इस पोस्ट मे हम इसी के बारे मे जानकारी देंगे कि भारत मे कितने तरह के क्रेडिट कार्ड होते हैं? (Types of Credit Card In India). डीटेल जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढिए।

बेसिक क्रेडिट कार्ड (Basic Credit Card)

अगर आप पहली बार क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं तो बेसिक क्रेडिट कार्ड आपके लिए सबसे बढ़िया है। इस कार्ड मे आपके मासिक आय के आधार पर क्रेडिट लिमिट मिल जाती है। Basic Credit Card मे पहली बार आपको कम क्रेडिट लिमिट दी जाती है जैसे-जैसे आप Credit Card को यूज करके पेमेंट करते हैं तो आप क्रेडिट लिमिट बढ़ा भी सकते हैं।

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (Student credit card)

इसके नाम से ही पता चल रहा है कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड खास कर कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए होते हैं। Student credit card पर बहुत कम ब्याज दर लगता है, इससे कॉलेज मे पढ़ाई करने वाले छात्र अपने खर्चों को पूरा कर सकते हैं। Student credit card लेने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए और आप जिस कॉलेज मे पढ़ाई कर रहे हैं उस कॉलेज का ID प्रूफ होना चाहिए।

शून्य वार्षिक शुल्क क्रेडिट कार्ड (Zero Annual Fee credit card)

अगर आप क्रेडिट कार्ड का काफी कम यूज करते हैं तो आपके लिए Zero Annual Fee credit card बहुत बढ़िया रहेगा। इस कार्ड पर बैंक या क्रेडिट कार्ड कॉम्पनियाँ किसी तरह का वार्षिक शुल्क नहीं लेती हैं।

फ्यूल क्रेडिट कार्ड (Fuel credit card)

अगर आपके पास कार या मोटर बाइक है तो Fuel Credit Card के मदद से आप पेट्रोल या डीजल पर काफी बचत कर सकते हैं। पेट्रोल या डीजल भरवाने के बाद जब भी आप फ्यूल क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको काफी अच्छे रिवॉर्ड प्वॉइंट मिलते हैं। इस रिवॉर्ड प्वॉइंट का उपयोग कर के काफी पैसों का बचत कर सकते हैं।

ट्रैवल क्रेडिट कार्ड (Travel credit card)

अगर आप यात्रा करना पसंद करते हैं तो Travel credit card आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। Travel credit card से जब आप फ्लाइट टिकट, ट्रेन टिकट या होटल की बुकिंग करते हैं तो आपको काफी अच्छे रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं। अगली बार फ्लाइट टिकट, ट्रेन टिकट या होटल की बुकिंग करते समय इस रिवॉर्ड पॉइंट का यूज कर सकते हैं।

रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड (Reward credit card)

Reward credit card से आप कुछ भी खरीदते हैं तो आपके हर खरीद पर बहुत अच्छे रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं। इस कार्ड से ऑनलाइन लेन-देन करने पर भी रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं। इस रिवार्ड पॉइंट को आप अगली खरीद पर यूज कर सकते हैं या क्रेडिट कार्ड के बिल को पेमेंट करते समय रिवॉर्ड पॉइंट का यूज कर सकते हैं।

शॉपिंग क्रेडिट कार्ड (Shopping credit card) 

Shopping credit card से खरीदारी करने पर आपको काफी अच्छे कैशबैक और रिवार्ड पॉइंट मिलते हैं। इस कार्ड से आप ई-कॉमर्स वेबसाइटों और स्टोर से खरीदारी कर के पेमेंट कर सकते हैं। शॉपिंग क्रेडिट कार्ड से ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर शॉपिंग कर के पेमेंट करते हैं तो आपको बहुत अच्छे डिस्काउंट भी मिलते हैं।

कम ब्याज वाला क्रेडिट कार्ड (Low-interest credit card)

Low interest credit card मे बाकी क्रेडिट कार्ड के मुकाबले कम ब्याज लगते हैं। आगर आप क्रेडिट कार्ड का बहुत कम यूज करते हैं तो Low-interest credit card आपके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

बैलेंस ट्रांसफर क्रेडिट कार्ड (Balance transfer credit card)

Balance transfer credit card से अगर आप पैसे का लेन-देन करते हैं तो काफी कम व्याज लगता है। इस कार्ड से आप कम ब्याज दर पर अपने दूसरे बैंक के क्रेडिट कार्ड का पेमेंट कर सकते हैं।

एंटरटेनमेंट क्रेडिट कार्ड (Entertainment credit card)

Entertainment credit card से बस एंटरटेनमेंट संबंधित खरीदारी पर काफी अच्छे डिस्काउंट और कैश बैक मिलते हैं। एंटरटेनमेंट क्रेडिट कार्ड से यदि आप मूवी टिकट बुक करते हैं तो आपको बहुत अच्छे डिस्काउंट मिल सकते हैं।

कैशबैक क्रेडिट कार्ड (Cashback credit card)

Cashback credit card से ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदारी करने पर आपको बहुत ज्यादा कैशबैक मिलता हैं। अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीन हैं तो आपके लिए कैशबैक क्रेडिट कार्ड बहुत बढ़िया ऑप्शन हो सकता है।

यह भी पढ़ें: धनी फ्री कैशबैक कार्ड कैसे लें। 

बिजनेस क्रेडिट कार्ड (Business credit card)

अगर आप बिजनेस करते हैं तो आपके लिए बिजनस क्रेडिट कार्ड काफी फायदेमंद हो सकता है। बिजनस क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपका अपना बिजनस होना चाहिए और अच्छा Credit Score होना चाहिए। इस कार्ड से आप अपने पर्सनल खर्चों के साथ-साथ बिजनस से जुड़े खर्चों को भी पूरा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सिबिल या क्रेडिट स्कोर क्या है?

लाइफस्टाइल क्रेडिट कार्ड (Lifestyle credit card)

Lifestyle credit card उन लोगों के लिए फायदेमंद हैं जो लाइफस्टाइल से जुड़ी चीजों पर ज्यादा खर्च करते हैं जैसे – नाइट क्लब, फैशन शो।

आज के इस पोस्ट हमने आपको बताया की भारत मे कितने तरह के क्रेडिट कार्ड होते हैं?Types of Credit Card in India’. अगर इसके सम्बंधित कोई सवाल है तो कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं।

1 thought on “भारत मे कितने तरह के क्रेडिट कार्ड होते हैं? | Types of Credit Card in India”

Leave a Comment