अगर आपको पैसों की जरूरत है और आप पर्सनल लोन लेने की सोच रहें हैं तो TrueBalance Personal Loan App आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस ऐप से आप अलग-अलग जरूरतों के लिए ₹ 5,000 से ₹ 50,000 तक का Personal Loan बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। आज हम आपको TrueBalance के बारे में सभी जानकारी देंगे कि यहाँ से पर्सनल लोन लेने के लिए एलिजबिलिटी क्या है, लोन लेने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी और आप यहाँ से पर्सनल लोन के लिए कीसे आवेदन कर सकते हैं?
TrueBalance Personal Loan
- इस ऐप से ₹5,000 से ₹50,000 रुपये तक का लोन ले सकते हैं।
- यहाँ से आप ऑनलाइन अपने फोन से ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- पर्सनल लोन पर कम व्याज दर और कम प्रोसेसिंग शुल्क लगता है।
- आवेदन करने के 5 मिनट के अंदर पर्सनल लोन अप्रूव हो जाता है।
- अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो भी आप यहाँ से पर्सनल लोन लें सकते हैं।
- TrueBalance, RBI द्वारा रजिस्टर NBFC है।
TrueBalance Personal Loan App से कितने रुपये तक का लोन मिल सकता है?
अगर आपका क्रेडिट स्कोर और इंकम अच्छा है तो इस ऐप से आप अलग-अलग जरूरतों के लिए 5,000 से ₹ 50,000 तक का इंसटेंट लोन बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। अगर किसी वजह से आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो भी आप इस ऐप से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं लेकिन लोन पर लगने वाले व्याज अधिक हो सकते हैं।
यहाँ से अगर आप लोन लेते हैं तो 5% – 9% प्रति वर्ष के हिसाब से व्याज दर लगता है, यह व्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो कम से व्याज दर देना होगा।
TrueBalance Loan App से लिए हुए पर्सनल लोन के पैसों को वापस करने के लिए आपको 62 से 116 दिनों तक का समय मिलता है।
TrueBalance Instant Loan eligibility criteria
- Indian Citizen: भारत के नागरिक इस ऐप से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- Monthly Income: ज्यादा से ज्यादा लोन राशि प्राप्त करने के लिए आपकी मासिक आय 15, 000 रुपये से ज्यादा की होनी चाहिए।
- Age Limit: इस ऐप से लोन लेने के लिए आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 58 वर्ष की होनी चाहिए।
TrueBalance से Instant Loan लेने के लिए डॉक्यूमेंट
यह ऐप काफी काम डॉक्यूमेंट पर पर्सनल लोन अप्रूव कर देता है, लेकिन वेरीफिकेशन के लिए आपके पास नीचे बताए गए डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
- PAN Card
- Aadhar (Address Proof) Card
- Cheque
- 3 months Bank Statement
- Utility Bill
TrueBalance Instant Loan पर लगने वाले चार्ज
Interest Rate: | 5% – 9% per annum |
Processing Fee: | 3-5% Of loan amount + GST |
EMI Bounce Charges: | Rs.350 |
Swapping Charges: | Rs.500 |
TrueBalance Instant Loan के लिए कैसे अप्लाइ करें?
- सबसे पहले अपने फोन में TrueBalance app डाउनलोड करें।
- अपने फोन नंबर से रजिस्टर करें।
- यहाँ मांगे गए KYC डॉक्यूमेंट जमा करें।
- कुछ देर बाद आपका पर्सनल लोन अप्रूव हो जाएगा इसके बाद लोन का पैसा अपने बैंक अकाउंट में मांगा सकते हैं।
TrueBalance Customer Care
TrueBalance Instant Loan के बारे में अधिक जानकारी के लिए (0120)-4001028 पर कॉल कर सकते हैं, या [email protected] पर ईमेल भेज सकते हैं।
FAQ
TrueBalance Personal Loan App से कितने रुपये तक का लोन मिल सकता है?
इस ऐप से आप अलग-अलग जरूरतों के लिए ₹ 5,000 से ₹ 50,000 तक का लोन ले सकते हैं।
TrueBalance से लिए हुए लोन के पैसों को कितने दिन में चुका सकते हैं?
पर्सनल लोन के पैसों को चुकाने के लिए 62 से 116 दिनों तक का समय मिलता है।
TrueBalance Customer Care
Call- (0120)-4001028
Email- [email protected]
Trending Posts:
2 thoughts on “TrueBalance Personal Loan App : ₹ 50,000 तक का लोन”