10 Best Banks For Personal Loan 2023 | पर्सनल लोन के लिए 10 सबसे बेस्ट बैंक

आज के समय में हर कोई लोन ले कर छोटे-बड़े काम करना चाहता है जैसे – खरीदारी करना, घूमना, पढ़ाई खर्च, शादी खर्च जैसे अनेक काम और ये भी सच है कि आज के समय में बैंकों से Personal Loan लेना बहुत आसान हो गया है। पर्सनल लोन लेने से पहले कुछ बातों को जान लेना जरूरी होता है जैसे – पर्सनल लोन पर व्याज दर कितना लगेगा, डॉक्यूमेंट कौन-कौन से लगेंगे, प्रोसेसिंग फीस कितना होगा और पर्सनल लोन के लिए सबसे बेस्ट बैंक कौन-सा है? दोस्तों इन सब बातों को जानने के लिए आपको ज्यादा परेशान ना होना पड़े इस लिए आज के इस शानदार पोस्ट में हम आपको 10 ऐसे बैंक बताएंगे जहाँ से आप कम व्याज दर और कम प्रोसेसिंग फीस पर बड़ी आसानी से पर्सनल लोन लें सकते हैं। डीटेल में जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

Best Banks For Personal Loan

1. State Bank of India Personal Loan

SBI (State Bank of India) से आप 3 तरह के पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • SBI KAVACH Personal Loan
  • Xpress Credit
  • SBI QUICK Personal Loan

SBI KAVACH Personal Loan

कोविड बाद SBI के द्वारा KAVACH पर्सनल लोन को शुरू कीया गया। 01.04.2021 के बाद स्वयं या परिवार के किसी सदस्य को कोविड हो जाता है तो इसके उपचार के लिए पर्सनल लोन लें सकते हैं।

लोन राशि:कम से कम 25,000 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 5 लाख रुपये तक
व्याज दर:8.50%
लोन अवधि:60 माह
प्रोसेसिंग फीस:0/-
फोरक्लोज़र चार्ज:0/-

SBI Xpress Credit Personal Loan

अगर काम समय में पैसों कि जरूरत पद जाए तो Xpress Credit पर्सनल लोन आपके पैसों की जरूरत को पूरा कर सकता है। इन पैसों को आप शादी खर्च, घूमने, खरीदारी करने जैसे कामों में यूज कर सकते हैं। SBI Xpress Credit काफी कम डॉक्यूमेंट और काफी कम समय में पर्सनल लोन अप्रूव कर देता है। अगर आप 7208933142 पर मिसकॉल करते हैं या “PERSONAL” लिखकर 7208933145 पर SMS करते हैं तो बैंक के तरफ से पर्सनल लोन के लिए कॉल या जायगा।

लोन राशि:20 लाख रुपये तक
व्याज दर:9.60% से 13.85% तक
लोन अवधि:72 माह
प्रोसेसिंग फीस:1.5% तक

SBI QUICK Personal Loan

अगर आप जॉब करते हैं और आपको पर्सोनल लोन कि जरूरत है तो एसबीआई QUICK Personal Loan से आप काफी कम डॉक्यूमेंट, व्याज दर और काफी कम समय में 20 लाख तक का लोन ले सकते हैं।

लोन राशि:20 लाख रुपये तक
व्याज दर:9.60% से 13.85% तक
लोन अवधि:72 माह
प्रोसेसिंग फीस:1.5% तक

2. HDFC Bank Personal Loan

भारत के सबसे बड़े बैंकों में से एक HDFC Bank से आप 50,000 रुपये से लेकर 40 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन लें सकते हैं। HDFC Bank में डॉक्यूमेंट जमा करते ही 10 सेकेंड के अंदर पर्सनल लोन अप्रूव हो जाता है और 4 घंटे के अंदर पर्सनल लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट में या जाता है।

लोन राशि:50000 रुपये से 40 लाख रुपये तक
व्याज दर:10.40% से 21.13% तक
लोन अवधि:60 माह
प्रोसेसिंग फीस:2.5% तक

3. Kotak Mahindra Bank Personal Loan

अगर आप जॉब करते हैं और आपकी सैलरी अच्छी है तो आप कोटक महिंद्रा बैंक से 50,000 रुपये से लेकर 20 लाख तक का पर्सनल लोन बड़ी आसानी से ले सकते हैं। कोटक महिंद्रा बैंक से मिलने वाला पर्सनल लोन एक तरह का असुरक्षित लोन है जिसके पैसों को आप अपने निजी खर्चों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं।

लोन राशि:50000 रुपये से 20 लाख रुपये तक
व्याज दर:10.75%. से 24% तक
लोन अवधि:12 से 60 माह तक
प्रोसेसिंग फीस:2.5% तक

4. Axis Bank Personal Loan

अगर आप बिना किसी परेशानी के पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो Axis Bank सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। ऐक्सिस बैंक से आप 50,000 रुपये से लेकर 15 लाख रुपये तक का लोन बड़ी आसानी से लें सकते हैं। पर्सनल लोन अप्लाइ करते समय आपको रिवॉर्ड पॉइंट भी मिलते हैं जिसे आप कैश में बदल सकते हैं। इसके अलावा जब भी आप EMI का भुगतान टाइम पर करते हैं तो रिवॉर्ड पॉइंट आपके कहते में जुडते हैं।

लोन राशि:50000 रुपये से 15 लाख रुपये तक
व्याज दर:12%. से 24% तक
लोन अवधि:12 से 60 माह तक
प्रोसेसिंग फीस:1.5% से लेकर 2.5% तक

5. Bank of Baroda Personal Loan

अगर आप जॉब करते हैं, बीमा एजेंट है या आपका खुद का बिजनेस है तो आप Bank of Baroda से पर्सनल लोन लें सकते हैं। पर्सनल लोन आपके CIBIL Score और इंकम के आधार पर तय होता है, अगर आप Bank of Baroda से पर्सनल लोन के लिए एलिजिबल होते हैं तो यहाँ से आप 10 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन बड़ी आसानी से लें सकते हैं।

लोन राशि:10 लाख रुपये तक
व्याज दर:10.50%. से 12.50% तक
लोन अवधि:60 माह
प्रोसेसिंग फीस:2% तक

6. ICICI Bank Personal Loan

आईसीआईसीआई बैंक डॉक्यूमेंट जमा करने के बाद मात्र 3 सेकंड के अंदर ही पर्सनल लोन पर अप्रूवल दे डट है और 72 घंटों के अंदर पर्सनल लोन का पैसा बैंक अकाउंट में जमा कर देता है। ICICI Bank कई बार अपने खास ग्राहकों को प्री-अप्रूव पर्सनल लोन का ऑप्शन देता है। इस बैंक से आप काफी कम डॉक्यूमेंट पर पर्सनल लोन बड़ी आसानी से लें सकते हैं।

लोन राशि:50000 रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक
व्याज दर:10.250% से शुरू
लोन अवधि:1 से 6 साल तक
प्रोसेसिंग फीस:2.50% तक

7. IDFC First Bank Personal Loan

अगर आपकी सैलरी 25,000 रुपये से ज्यादा है तो IDFC First Bank से 40 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन बड़ी आसानी से लें सकते हैं। अगर आपका कोई पहले से लोन चल रहा है तो भी आप काम व्याज दर पर इस बैंक में ट्रान्सफर करवा सकते हैं।

लोन राशि:40 लाख रुपये तक
व्याज दर:10.49% से लेकर 23% तक
लोन अवधि:5 साल तक
प्रोसेसिंग फीस:3.50% तक

8. Bajaj Finserv Personal Loan

बजाज फिनसर्व केवल वेतनभोगी लोगों को पर्सनल लोन प्रदान करता है। पर्सनल लोन लेना का पूरा प्रोसेस ऑनलाइन है जिसका मतलब है कि आपका लोन डॉक्यूमेंट जमा करते ही अप्रूव हो जाएगा और 24 घंटे के अंदर पर्सनल लोन का पैसा बैंक अकाउंट में जमा हो जायगा।

लोन राशि:25 लाख रुपये तक
व्याज दर:13% से शुरू
लोन अवधि:12 से 60 माह तक
प्रोसेसिंग फीस:4.13% तक

9. Citibank Personal Loan

अगर आपका CIBIL Score और इंकम अच्छी है तो सिटी बैंक से आप काफी कम व्याज दर पर बड़ी आसानी से पर्सनल लोन लें सकते हैं। CIBIL Score कम व्याज दर पर 30 लाख रुपये तक पर्सनल लोन प्रदान करता है। पर्सनल लोन आपके CIBIL और इंकम के आधार पर मिलता है।

लोन राशि:10000 से लेकर 30 लाख रुपये तक
व्याज दर:9.99% से 16% तक
लोन अवधि:3 से 60 माह तक
प्रोसेसिंग फीस:3% तक

10. Standard Chartered Bank Personal Loan

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक से 11.99% व्याज दर पर 50 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन लें सकते हैं। Standard Chartered Bank बिना किसी गारंटी, बिना किसी सिक्युरिटी के बाकी बैंकों के मुकले इतना ज्यादा पर्सनल लोन ऑफर करता है। यहाँ से पर्सनल लोन पर 50% तक प्रोसेसिंग फीस में छूट भी मिलता है।

लोन राशि:50 लाख रुपये तक
व्याज दर:11.99% से शुरू
लोन अवधि:60 माह तक
प्रोसेसिंग फीस:2.25% तक

दोस्तों यें कुछ बैंक हैं जहाँ से आप कम व्याज दर और कम प्रोसेसिंग फीस पर पर्सनल लोन लें सकते हैं, पर्सनल लोन का राशि आपके CIBIL Score और इंकम के आधार पर तय होता है। अगर आपका CIBIL Score और इंकम बढ़िया है तो आपको ज्यादा से ज्यादा राशि तक का पर्सनल लोन मिल सकता है। उम्मीद करता हूँ कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।

Other Trending Posts:

2 thoughts on “10 Best Banks For Personal Loan 2023 | पर्सनल लोन के लिए 10 सबसे बेस्ट बैंक”

Leave a Comment