आज के समय मे हर एक छोटे-बड़े सामान और अपने जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी लोग पर्सनल लोन (Personal Loan) लेना पसंद करते हैं। आज के समय मे लोन लेना सभी के लिए काफी आसान हो गया है, चाहे आप कोई नौकरी करते हो या कॉलेज मे पढ़ाई करते हो, लोन लेने के लिए आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नही है।
कॉलेज मे पढ़ाई करने वाले लड़को के साथ अक्सर ऐसा समय आ जाता है जहा दोस्तों से उधार लेना पड़ता है। लेकिन अब आपको अपने दोस्तों से उधार लेने की कोई जरूरत नही है। क्योंकि अब ऐसे कई सारे ऐप शुरू हो चुके है जहां से आप अपने फोन या कंप्युटर से घर बैठे कुछ मिनट मे ही लोन ले सकते हैं।
आज के इस शानदार पोस्ट मे हम आपको भारत के कुछ बेहतरीन लोन एप के बारे मे जानकारी देंगे जिससे आप बड़ी आसानी से कम व्याज दर पर लोन ले सकते हैं। डीटेल में जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
10 Best Student Loan Apps
- mPokket
- Cash Bean
- KreditBee
- Pocketly
- FairMoney
- Branch
- Real Credit
- Sahukar
- BadaBro
- StuCred – Student Loan App
mPokket : Instant Student Loan App
mPokket – एमपोकेट एप student loan के लिए सबसे बेस्ट एप है। इस एप से Rs 500 से Rs 30,000 तक का लोन बड़ी आसानी से ले सकते हैं। लिए हुए लोन के पैसों को 4 महीने के अंदर चुका सकते हैं।
Features Of mPokket
- इस एप से 30000 तक का इंसटेंट लोन बड़ी आसानी से ले सकते हैं।
- लोन के पैसों को मात्र 2 मिनट के अंदर Bank/Paytm Account में भेज सकते हैं।
- लिए हुए लोन के पैसों को चुकाने के लिए 4 महीने का समय मिलता है।
- अगर आपका CIBIL स्कोर कम है तो भी आप यहाँ से लोन ले सकते हैं।
Documents Required for Student Loan
- College ID card
- Last 3 months Bank Statement
- Aadhaar Card, Driving license, Voter ID card, etc.
- PAN Card
CashBean – Personal Loan
CashBean लोन एप ‘P C Financial Services Private Limited’ का एक हिस्सा है, जो RBI द्वारा अप्रूव्ड NCFC है। यहाँ से आप 1,500 से 60,000 रुपये तक का लोन बड़ी आसानी से ले सकते हैं, जिसे चुकाने के लिए 3 से 6 महीने का समय मिलता है।
Features Of CashBean Loan App
- इस एप से 1,500 से 60,000 तक का लोन बिना किसी गारंटी का मिल जाता है।
- लोन लेते समय क्रेडिट हिस्ट्री नही देखि जाती है।
- लोन अप्रूव हो जाने के बाद लोन का पैसा आपके बैंक आकॉउन्ट में जमा कर दिया जाता है।
- 18 से 56 वर्ष के लोग लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Documents Required for Student Loan
- Address Proof – आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- ID Proof – PAN Card
- Last 3 months Bank Statement
KreditBee – Instant Loan App
KreditBee Loan App से आप कुछ ही सेकंड में ₹ 1,000 से ₹ 2 लाख तक का लोन बड़ी आसानी से ले सकते हैं। लोन के पैसों को 62 दिन से 15 महीने के अंदर चुकाया जा सकता है। KreditBee से लोन के साथ-साथ EMI पर सामान भी खरीद सकते हैं। यह एप कई तरह के लोन ऑफर करती है, अगर आप स्टूडेंट हैं तो आप अपने जरूरत के हिसाब से लोन ले सकते हैं।
Features Of KreditBee Loan App
- इस एप से ₹ 1,000 से ₹ 2 लाख तक का लोन ले सकते हैं।
- लोन के साथ-साथ EMI पर समान भी खरीद सकते हैं।
- लिए हुए पैसों को लौटने के लिए 15 महीने का समय मिलता है।
- KreditBee कई तरह के लोन ऑफर करती हैं, आप अपने जरूरत के हिसाब से लोन ले सकते हैं।
Documents Required for Loan
- Address Proof – आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- ID Proof – PAN Card
- आपकी आयु 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।
Pocketly: Instant Credit to Students
Pocketly App को खासकर कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए बनाया गया है, जहां से मुश्किल के समय में कॉलेज स्टूडेंट्स ₹500 से ₹10,000 तक का इंसटेंट लोन बड़ी आसानी से ले सकते हैं। लोन के पैसों को चुकाने के लिए 60 दिन का समय मिलता है, अगर आप टाइम पर EMI का पेमेंट करते हैं तो आपकी क्रेडिट लिमिट भी बढ़ती जाती है।
Features Of Pocketly Loan App
- अगर आप टाइम पर EMI का पेमेंट करते हैं तो आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ती जाती है।
- Pocketly एप पर डॉक्यूमेंट अपलोड करने के थोड़ी देर बाद ही आपका लोन अप्रूव हो जाता है।
- इस एप से ₹500 से ₹10,000 तक का लोन बड़ी आसानी से ले सकते हैं।
Documents Required for Loan
- Address Proof – आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- ID Proof – PAN Card
- College Card, Student loan के लिए
- यहाँ से लोन लेने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।
FairMoney Instant Loan App
FairMoney Instant loan app, Apollo Finvest का हिस्सा है, जो RBI द्वारा अप्रूव्ड NBFC है। अगर आप स्टूडेंट हैं और लोन लेना चाहते हैं तो यह एप आपके लिए सबसे बेस्ट हो सकता है। यहाँ से आप ₹750 से ₹50,000 तक का लोन बड़ी आसानी से ले सकते हैं। लोन को पैसों को चुकाने के लिए 61 दिन से 180 दिनों का समय मिलता है।
Features Of Pocketly Loan App
- लोन अप्लाइ करने का सारा प्रोसेस अनलाइन है, डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद 5 मिनट के अंदर ही आपका लोन अप्रूव हो जाता है।
- अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो यहाँ से ₹50,000 से भी ज्यादा का लोन ले सकते हैं।
- लोन के पैसों को 61 से 180 दिनों के अंदर चुका सकते हैं।
Documents Required for Loan
- Address Proof – आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- ID Proof – PAN Card
Branch – Personal Loan App
Branch – Personal Loan App से काफी कम व्याज दर पर आप ₹750 से ₹50,000 तक का इंसटेंट लोन बड़ी आसानी से ले सकते हैं। लोन के पैसों को चुकाने के लिए 61-180 दिनों का समय मिलता है, अगर आप टाइम पर EMI का पेमेंट करते हैं तो आपकी क्रेडिट लिमिट भी बढ़ती जाती है।
Features Of Branch Loan App
- Branch – Personal Loan App से लोन पर किसी तरह का लेट फाइन चार्ज नही करता है।
- बाकी NBFC एप के मुकाबले Branch – Personal Loan App लोन पर काफी कम प्रोसेसिंग फीस चार्ज करता है।
- अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है, तो भी आप यहाँ से लोन ले सकते हैं।
Documents Required for Loan
- Address Proof – आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- ID Proof – PAN Card
Real Credit-Instant Personal Loan app
अगर आप कॉलेज में पढ़ाई कर रहें हैं और आप इंसटेंट लोन लेने की सोच रहें हैं तो Real Credit app आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता हैं। Real Credit app से से लोन लेना बहुत आसान है, यहाँ से आप ₹ 1,000 से 50,000 तक का लोन ले सकते हैं। लोन के पैसों को 90 से 500 दिनों के अंदर चुका सकते हैं।
Features Of Real Credit Loan App
- Maximum interest rate is 20 % per annum.
- प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का 5%.
- बेस्ट सर्विस और लोन नोटफकैशन के लिए 99 रुपये से सर्विस का subscription भी ले सकते हैं।
Documents Required for Loan
- Address Proof – आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- ID Proof – PAN Card
- इंकम का सोर्स होना चाहिए।
Sahukar
Sahukar app को खासकर कॉलेज स्टूडेंट के लिए बनाया गया है, इस आप से कॉलेज में पढ़ाई करने वाले लड़के आसानी से Rs 500 से Rs 5,000 तक का Personal loan ले सकते हैं। लोन के पैसों को चुकाने के लिए आपको 1 माह, 2 माह और 3 माह का समय मिलता है।
Features Of Sahukar Loan App
- Sahukar App से student loan लेना बहुत आसान है, बस आपको एप पर डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं, और कुछ ही देर में लोन का अप्रूवल या जाता है।
- इस एप से आप Rs 500 से Rs 5,000 तक का Personal loan ले सकते हैं।
Documents Required for Loan
- Address Proof – आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- ID Proof – PAN Card
- कॉलेज ID Proof
BadaBro
BadaBro app से कॉलेज स्टूडेंट बड़ी आसानी से ₹10,000 तक का लोन ले सकते हैं। लोन के पैसों को आप बैंक अकाउंट या पेटीएम अकाउंट में भेज सकते हैं।
Features Of Sahukar Loan App
- लोन के पैसों को Bank/Paytm Account में भेज सकते हैं।
- अगर आपकी सैलरी 10000 से ज्यादा है तो आप यह से लॉन ले सकते हैं।
- लोन के पैसों को Bank/Paytm Account में भेज सकते हैं।
Documents Required for Loan
- ID Proof – PAN Card
- Address Proof – आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- Office/College ID Card
- सैलरी स्लिप
StuCred – StudentLoanApp
StuCred app कॉलेज में पढ़ाई करने वाले लड़कों के लिए सबसे बेस्ट एप है। यह एप स्टूडेंट्स के लिए 0% व्याज दर पर 61 दिन से 120 दिनों के लिए “pocket- money” के तौर पर लोन देती है। StuCred app से RS 1000 से RS 10,000 तक का लोन बड़ी आसानी से लें सकते हैं।
Features Of StuCred student Loan App
- यह एप स्टूडेंट्स के लिए 0% व्याज दर पर “pocket- money” के तौर पर लोन देती है।
- इस एप से 1000 से 10,000 तक का लोन बड़ी अससनी से ले सकते हैं।
- StuCred app, graduate होने से पहले credit score/CIBIL Score बनाने का मौका देती है।
Document Required for Loan
- Address Proof – आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- ID Proof – PAN Card
- College ID Card
आज के इस पोस्ट हमने आपको “10 Best Instant Loan Apps for Students in India”, student loan app के बारे में बताया। इस ऐप के क्या फीचर हैं, Student loan लेने के कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूररत पड़ेगी और इन एप से आपको कितना लोन मिल सकता है और कितने समय के लिए लोन मिल सकता है। अगर इसके सम्बंधित कोई सवाल है तो कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं। अपना कीमती समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!
1 thought on “10 Best Student Loan App in India”