अगर आपने भी बैंक से Personal Loan लोन लिया है या लेने की सोच रहे हैं तो यहां हम कुछ ट्रिक्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने पर्सनल लोन को जल्द खत्म कर सकते हैं।
जरुरत के समय Personal Loans बिना कुछ गिरवी रखे बैंक से कर्ज लेने का सबसे अच्छा ऑप्शन होता है। बैंकों से पर्सनल लोन आपके क्रेडिट स्कोर और आय के आधार पर काफी जल्दी मिल जाता है। पर्सनल लोन के पैसों से आप पारिवारिक इमरजेंसी स्थिति पढ़ाई खर्च या शादी खर्च में उपयोग कर सकते हैं। हालांकि अन्य लोन की तुलना में पर्सनल लोन की ब्याज दर अधिक होती है। इसलिए सभी के लिए यह जानना जरूरी है कि पर्सनल लोन के EMI को कैसे कम किया जाए।
पर्सनल लोन के EMI को कम करने के स्मार्ट तरीके
स्टेप-डाउन EMI प्लान का चुनाव करें
कई बैंक और (NBFC) गैर-बैंकिंग संस्थान स्टेप-डाउन EMI प्लान की पेशकश करते हैं, जहां पर्सनल लोन लेने के बाद शुरुवाती वर्षों में ब्याज सहित लोन के पासो का एक बड़ा हिस्सा चुकाना होता है। इसमें EMI समय के साथ कम हो जाती है। यह उन लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन है जो रिटायरमेंट के करीब आ चुके हैं।
पर्सनल लोन टॉप-अप का लाभ उठाएं
टॉप-अप लोन लेकर आप अपने पर्सनल लोन की EMI को कम कर सकते हैं। अगर आप अपने पर्सनल लोन EMI का समय पर पेमेंट कर रहे हैं तो आप अपने बैंक या NBFC से मौजूदा पर्सनल लोन पर टॉप-अप लोन के लिए पता कर सकते हैं। अगर आपको टॉप-अप लोन मिल जाता है तो आपका काम बन जाएगा।
पार्शियल प्रीपेमेंट करें
अपने पर्सनल लोन के EMI की बोझ को कम करने के लिए आप पार्शियल प्रीपेमेंट करने का ऑप्शन चुन सकते है। जब भी आप एक बड़ी राशि का पेमेंट करते हैं तो आपकी बकाया मूल राशि से उतनी राशि घटा दी जाती है। जब मूलधन राशि (Principal amount) कम होगी तो EMI भी कम हो जाएगी।
बैलेंस ट्रांसफर लोन का ऑप्शन चुनें
अगर आप बैलेंस ट्रांसफर लोन का ऑप्शन चुनते हैं तो बकाया लोन राशि एक नए ऋणदाता को ट्रांसफर कर दी जाती है। ऐसे में आप कम ब्याज दर और ज्यादा लोन रिपेमेंट टेन्योर भी प्राप्त कर सकते हैं जो निश्चित रूप से आपकी EMI को कम कर देगी। बैलेंस ट्रांसफर लोन के ऑप्शन को चुनते समय आपको नए लेंडर की कम ब्याज दर के अलावा लोन प्रोसेसिंग फीस और लोन फॉरक्लोजर फीस को भी ध्यान में रखना चाहिए।
Trending Post:
1 thought on “Personal Loan: पर्सनल लोन की EMI को कम करने के लिए शानदार ट्रिक्स”