आज के समय में पैसों के बिना जीवन जीना लगभग असंभव हो गया है। हर एक छोटे-बड़े काम के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है। पैसों की जरूरत को देखते हुए कई सारी प्राइवेट कॉम्पनियाँ इंसटेंट लोन देने लागि हैं। अगर आप भी अपने खर्चों को पूरा करने के लिए लोन लेने की सोच रहें हैं तो ShineLoan App आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
आज के इस पोस्ट में हम ShineLoan App के बारे में पूरी जानकारी देंगे कि आप ShineLoan App se kaise Loan le, यहाँ से लोन लेने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है? ShineLoan App Loan eligibility criteria क्या है? आपको यहाँ से कितने रुपये तक का लोन मिल सकता है? डीटेल में जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
Shine Loan App क्या है?
इस एप को 28 मई 2021 को शुरू किया गया था। Shine Loan App, N.Y. Leasing Private Limited का एक हिस्सा है जो एक NBFC (Non-bank financial institution) के तौर पर RBI (Reserve Bank of India) द्वारा रजिस्टर है। इस एप से आप ₹2000 से ₹200000 तक का लोन बड़ी आसानी से ले सकते हैं। लोन के पैसों को 91 दिनों से 720 दिनों के बीच में चुका सकते हैं।
Shine Loan App Feature
- इस एप से लोन लेने के लिए आपको किसी भी गारंटी और गारंटर की ज़रूरत नहीं पड़ती है।
- यहाँ से लोन लेना बहुत आसान है, आप अपने फोन या कंप्युटर से ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आप लिए हुए लोन के पैसों को कैसे और कहाँ खर्च करते हैं इस बात से Shine Loan App को कोई लेना -देना नहीं होता है।
- Shine से आप ₹2000 से ₹200000 तक का इंस्टेंट लोन लें सकते हैं।
- अगर आपका Credit Score कम है तो भी आप यहाँ से लोन ले सकते हैं।
- लिए हुए लोन के पैसो को आप 91 दिनों से 720 दिनों के बीच मे चुका सकते हैं।
Shine Loan App से लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट
यह एप काफी कम डॉक्यूमेंट पर भी आपका लोन अप्रूव कर देता है, नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट के साथ Shine App से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- ID प्रूफ (PAN कार्ड)
- अड्रेस प्रूफ (आधार कार्ड)
Shine Personal Loan Eligibility criteria
- भारत के नागरिक इस एप से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- Shine App लोन लेने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास कोई इंकम सोर्स होना चाहिए।
ShineLoan App Fees and Charges
यह आप बाकी NBFC (Non-bank financial institution) एप के मुकाबले लोन पर काफी कम चार्ज वसूल करता है, ShineLoan App द्वारा लोन पर लिए जाने वाले चार्ज नीचे दिये गए हैं।
- प्रोसेसिंग फीस : ₹0
- ब्याज दर : 36% प्रति वर्ष
शाइन लोन एप से लोन के लिए ऐसे अप्लाइ करें
- सबसे पहले ShineLoan App को इंस्टॉल कर के ओपन करें।
- अब अपना फोन नंबर भरना है।
- इसके बाद आपके फोन पर एक OTP (One Time Password आएगा, जिसे भरकर नेक्स्ट पेज पर जाएंगे।
- अगले पेज पर लॉगिन के लिए पासवर्ड बनाएंगे इसके बाद आप लॉगिन कर सकते हैं।
- लॉगिन पर क्लिक करने के बाद Request Loan का बटन दिखेगा उसपर क्लिक करेंगे।
- इसके बाद यहाँ से इंसटेंट पर्सनल लोन अप्लाइ कर सकते हैं।
- इंसटेंट पर्सनल लोन अप्लाइ करते समय मांगी गई बेसिक जानकारी भरनी है।
- अब कुछ ही देर में ShineLoan App के तरफ से बात दिया जाएगा कि आप लोन के लिए एलिजिबल हैं या नहीं हैं।
- अगर आप एलिजिबल हैं तो बाकी जानकारी भरने के बाद लोन का पैसा अपने बैंक अकाउंट में मांगा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: भारत के 20 इंस्टेंट लोन एप
ShineLoan App Customer Care
- E-mail: [email protected]
- Address: 462 /, Rajan Kalan Gali, Kashmere Gate, New Delhi, Delhi
आज के इस पोस्ट हमने आपको बताया ShineLoan App se kaise loan le, How to apply loan from ShineLoan App, ShineLoan App Eligibility criteria, शाइन एप से कैसे लोन लें? इस ऐप से लोन लेने के कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूररत पड़ेगी। ShineLoan App से आपको कितने रुपये तक का लोन मिल सकता है और कितने समय के लिए लोन मिल सकता है।
उम्मीद करता हूँ कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर इसके सम्बंधित कोई सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते हैं। अपना कीमती समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!
ShineLoan App FAQ
इस एप से कितने रुपये तक का लोन लें सकते हैं?
इस एप से ₹2000 से ₹200000 तक का लोन लें सकते हैं।
ShineLoan App से Personal Loan पर व्याज दर कितना लगता है?
यह एप 36% प्रति वर्ष व्याज दर लेती है।
1 thought on “ShineLoan App से 2 मिनट में ₹2 लाख तक का लोन”