आज कल हर एक छोटे बड़े काम के लिए पर्सनल लोन लेना काफी आसान हो गया है। अब आप बिना किसी झंझट के घर बैठे पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। बैंक पर्सनल लोन देते समय आपकी इंकम और CIBIL Score दोनों देखते हैं। ऐसे में अगर आपका सिबिल स्कोर कम है तो आपका काम गड़बड़ हो सकता है, इसलिए पर्सनल लोन के लिए CIBIL Score का अच्छा होना बहुत जरूरी है। जब आपका CIBIL Score अच्छा होगा तो बैंक आपको काफी कम व्याज पर पर्सनल लोन दे देंगे। अगर आपका भी किसी वजह से CIBIL Score खराब या कम हो गया है, तो जानिए क्या करना होगा जिसे आपको पर्सनल लोन बड़ी आसानी से मिल जाए।
CIBIL Score क्या है?
सिबिल स्कोर तीन अंको का नंबर होता है जो आपकी क्रेडिट योग्यता तो दर्शाता है। आमतौर पर सिबिल स्कोर 300 से लेकर 900 के बीच हो सकता है। सिबिल रिपोर्ट में लोन और क्रेडिट कार्ड पेमेंट से जुड़ी सारी जानकारी मिलती है। सिबिल स्कोर जितना ज्यादा होगा लोन या क्रेडिट कार्ड लेने में उतनी ही आसानी होगी।
CIBIL Score को कैसे बेहतर करें?
सिबिल स्कोर को बेहतर बनाने के लिए कुछ जरूरी बातों पर ध्यान देना होगा। अगर आप भी चाहते हैं कि आपका CIBIL Score बेहतर बना रहें, तो एकसाथ कई तरह के लोन लेने से बचें, समय पर लोन के EMI का पेमेंट करें, अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट को कम ना होने दें।
CIBIL Score कम होने के बाद भी कैसे ले लोन?
अधिकतर बैंक CIBIL Score खराब होने के बाद भी अकाउंट बैलेंस के आधार पर या फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के आधार पर लोन दे सकते हैं। फिक्स्ड डिपॉजिट के अलावा आप गोल्ड, शेयर और अपने जीवन बीमा पर भी लोन ले सकते हैं।
आज के समय में CIBIL Score की अहमियत काफी ज्यादा बढ़ गई है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अगर आपका CIBIL Score बेहतर है तो आपको पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड मिलने की संभावना बढ़ जाती है।