Paytm Postpaid (कैसे Activate करें, कितना लिमिट मिलेगा)
दोस्तों आपमें से कई लोग पेमेंट करने के लिए पेटीएम Paytm का यूज़ करते होंगे। पेटीएम से आप QR कोड को स्कैन कर के यूपीआई पेमेंट या अपने वॉलेट से किराना स्टोर और रिटेल आउटलेट पर छोटे बड़े सामान के बदले पेमेंट करते है। दोस्तों भारत ने पिछले साल यानि 2020 में यूपीआई पेमेंट का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसी को देखते हुए भारत के सबसे बड़े पेमेंट सर्विस पेटीएम, पोस्टपेड (Paytm Postpaid) सर्विस लेकर आई है, जो आपके क्रेडिट कार्ड का विकल्प हो सकता है।
पेटीएम पोस्टपेड क्या है?
Paytm Postpaid सर्विस की क्रेडिट लिमिट 1 लाख रुपए तक है। पेटीएम यूजर्स किराना स्टोर और रिटेल आउटलेट पर खरीदारी कर सकेंगे और इसका पेमेंट अगले महीने कर सकते हैं। जैसे क्रेडिट कार्ड का बिल बनता है वैसे ही पेटीएम पोस्टपेड का भी बिल बनता है। पेटीएम पोस्टपेड यूजर्स के बिल को EMI में भी बदलने का ऑप्शन देता है। पेटीएम पोस्टपेड अपने सर्विस को लाइट(Lite), डिलाइट(Delite) और एलीट(Elite) तीन वर्जन में लॉन्च किया है।
पेटीएम पोस्टपेड (Paytm Postpaid) सर्विस के फायदे
Paytm Postpaid यूजर्स को डिजिटल क्रेडिट ऑफर करता है और उन लोगों के लिए बहुत फायेदेमंद है जो डिजिटल ट्रांजैक्शन को प्राथमिकता देते हैं। ये सर्विस उन यूजर्स के लिए भी काफी ज्यादा फायेदेमंद है जिनके पास पैसो की कमी रहती है पेटीएम पोस्टपेड सर्विस यूज़ करने के बाद अगले महीने पेमेंट कर सकते हैं और अगर पेटीएम पोस्टपेड का बील अमाउंट ज्यादा है तो इसे EMI में भी बदला जा सकता है।
पेटीएम पोस्टपेड (Paytm Postpaid) को कैसे Activate कर सकते हैं?
- Paytm Postpaid सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले अपने पेटीएम अकाउंट में लॉगइन करेंगे।
- होमस्क्रीन पर टॉप दायीं तरफ सर्च आइकन पर पेटीएम पोस्टपेड लिखकर सर्च करेंगे।
- इसके बाद My Paytm Postpaid आइकन को सिलेक्ट करेंगे।
- KYC पूरा प्रोसेस डिजिटल है और इसे कुछ ही मिनटों में पूरा किया जा सकता है।
- इसमें यूजर को किसी तरह के डॉक्यूमेंट को अपलोड करने की जरूरत नहीं है।
- KYC पूरा हो जाने के बाद, पेटीएम पोस्टपेड सर्विस तुरंत एक्टिवेट हो जायेगा।
- एक्टिवेट होने के बाद आपको अपने अकाउंट की क्रेडिट लिमिट दिख जाएगी।
पेटीएम पोस्टपेड से आप किसे पेमेंट कर सकते हैं?
Paytm Postpaid से आप किराना स्टोर, रिटेल आउटलेट, दूध और दूसरे जरूरी सामान खरीद सकते हैं। पेटीएम पोस्टपेड से आप रिलायंस फ्रेश, हल्दीराम, क्रोमा और दूसरी दुकानों से आप आसानी से छोटे बड़े सामान खरीद सकते हैं। इससे आप डोमीनोज, पतंजलि जैसी दुकानों से आसानी से प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं। पेटीएम पोस्टपेड में आपको 1 लाख रुपये तक का क्रेडिट लिमिट मिलता है जिससे आप कंज्यूर इलेक्ट्रॉनिक और फर्नीचर के सामान खरीद कर भी पेमेंट कर सकते हैं।
पेटीएम पोस्टपेड VS क्रेडिट कार्ड
लोगों द्वारा पेटीएम का यूज़ काफी ज्यादा किया जा रहा है। चाहे छोटे दूकानदार हो या बड़े शो रूम हर जगह पेटीएम से पेमेंट लिया जाता है। इसको देखते हुए पेटीएम ने कई सारे सर्विसेस शुरू किये जैसे पेटीएम बैंक, बिजनेस अकाउंट जिससे लोगों की जिंदगी बहुत आसान ही गाई और लोगो को डिजिटल वॉलेट मिला गया। इसके साथ-साथ पेटीएम पोस्टपेड से आप आसानी से क्रेडिट अमाउंट पा सकते हैं और खर्च करने के बाद उसका पेमेंट अगले महीने कर सकते हैं।
बैंक क्रेडिट कार्ड
दूसरे तरफ बैंक के क्रेडिट कार्ड की बात करें तो कोई भी बैंक सबसे पहले आपकी सैलरी और भी कई सारे डॉक्यूमेंट देखकर ही क्रेडिट कार्ड देता है। ऐसे में कई लोग ऐसे हैं जिन्हें काफी हाथ-पैर मारने के बाद भी क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पाता है। अगर किसी तरह क्रेडिट कार्ड मिल भी जाता है तो इसमें कई सारे सर्विस चार्ज और मेंटेनेंस चार्ज बैंक द्वारा वसूले जाते है। इन सभी मामलों को देखते हुए पेटीएम पोस्टपेड लोगो के लिए ज्यादा बेहतर साबित हो रहा है।
यह भी पढ़ें : Rupeelend से कैसे लोन लें।
अंत में कुछ शव्द
दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप सभी ने जाना की Paytm Postpaid kya hai? Paytm Postpaid kaise activate kare? Paytm Postpaid ke benefit kya hai?
अगर आपके मन में इसके रेगार्डिंग कोई भी सवाल रह गया है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
कीमती समय निकालकर इस पोस्ट को पूरा पढने के लिए आप सभी का धन्यवाद!
1 thought on “Paytm Postpaid क्या है? Paytm Postpaid कैसे Activate करें?”