How to apply loan from Paysense (Documents Required and Eligibility Criteria)
Paysense क्या है?
लोन का नाम सुनते ही सबसे पहले हमारे दिमाग जो चीज आती है वो है बैंक और लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट। लेकिन आज के मनी लैन्डिंग एप इन सारी चिंताओं से आपको मुक्त करती हैं। PaySense भी इनमे से एक है जो इन सारी चिंताओं से आपको मुक्त करती हैं। यह एक इंस्टेंट पर्सनल लोन एप है जिसे 2015 मे शुरू किया गया था। मुंबई की यह कंपनी खास कर इंस्टेंट लोन उपलब्ध कराने के लिए जानी जाती है। Paysense से Personal Loan लेने के लिए आपकी इंकम कम से कम ₹15000 होनी चाहिए। यहाँ से आप ₹5000 से ₹5 लाख तक का Personal Loan बड़ी आसानी से ले सकते हैं।
Paysense Personal Loan App से कितने तरह का लोन ले सकते हैं।
पे सेन्स कई तरह के लोन ऑफर करता है, आप अपने जरूरत के हिसाब से लोन ले सकते हैं।
- Personal Loan
- Vehicle Loan
- Consumer Loan
- Marriage Loan
- Travel Loan
- Medical Loan
- Loan For Home Improvement
Paysense Personal Loan App के फीचर
इस एप से लोन लेने के लिए आपको किसी भी गारंटी और गारंटर की ज़रूरत नहीं पड़ती है। आप लिए हुए लोन के पैसों को कैसे और कहाँ खर्च करते हैं इस बात से Paysense को कोई लेना -देना नहीं होता है। अगर आप टाइम पर EMI भरते हैं तो यहाँ से और भी कई तरह के लोन बड़ी आसानी से ले सकते हैं।
- इस एप से आप ₹5000 से ₹5 लाख तक का Instant personal loan बड़ी आसानी से ले सकते हैं।
- Paysense के एप पर डॉक्यूमेंट अपलोड करने के थोड़े ही देर मे अप्रूवल मिल जाता है और लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट मे जमा कर दिया जाता है।
- अगर आपका Credit Score कम है तो भी आप यहाँ से लोन ले सकते हैं।
Paysense Loan App से लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट
इस एप से लोन लेना बहुत आसान है, यहाँ ले लोन लेने के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं है। लेकिन आपको कुछ डॉक्यूमेंट एप पर अपलोड करने होंगे या डिटेल्स देने होंगे जिसके आधार पर आपका लोन अप्रूव किया जाएगा।
- पैन कार्ड (Pan Card)
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- फोन नंबर (Phone Number)
- ई-मेल (Email ID)
Paysense Personal Loan Eligibility Criteria
- Indian Citizen इस ऐप से लोन अप्लाइ कर सकते हैं।
- लोन लेने के लिए आपकी आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- Paysense से लोन लेने के लिए PAN कार्ड और अड्रेस प्रूफ की जरूरत पड़ेगी।
- यहाँ से लोन लेने के लिए आपके पास Valid Bank Account नंबर होना चाहिए।
- आपके पास कोई इनकम सोर्स होना चाहिए।
- अगर आप नौकरी करते हैं तो आपकी सैलरी ₹12000 से ज्यादा होनी चाहिए।
- अगर आप कोई बिजनेस करते हैं तो आपकी इनकम ₹15000 से ज्यादा होनी चाहिए।
Paysense App से लोन लेने पर कौन-कौन से चार्ज लगते हैं?
- व्याज दर (Interest Rate) : 1.33% से 2.17% प्रति माह
- प्रोसेसिंग फीस : लोन का 2% से 2.5% + GST या ₹500 + GST (जो भी ज्यादा होगा).*
- लोन फोरक्लोज : बचे हुए लोन के पैसो का 4% (6 EMI देने के बाद ही लोन फोरक्लोज करवा सकते हैं)*
- लेट पेमेंट : Rs. 500 + 18% GST = Rs. 590 प्रति EMI
Paysense Personal Loan App से ऐसे लोन के लिए अप्लाइ करें।
- सबसे पहले अपने फोन में Paysense App इंस्टॉल करेंगे।
- क्लिक करने के बाद क्रीऐट अकाउंट का फॉर्म खुलेगा, यहाँ आपको अपनी जानकारी जैसे – नाम, जन्म तारीख, फोन नंबर, ई- मेल ID, PAN नंबर और अड्रेस भरने के बाद अगले पेज पर आएंगे।
- अब आपके फोन पर एक OTP आएगा, उस OTP को भरने के बाद अगले पेज पर आ जाएंगे।
- दिए गए जानकारी के आधार पर दिख जाएगा की आपको कितने रुपये तक का लोन मिल सकता है।
- अब EMI प्लान सेलेक्ट करने बाद लोन लेने का कारण भरेंगे।
- अगले पेज पर कंपनी की जानकारी भरेंगे, और यह भी पूछा जाएगा आप सैलरी बैंक अकाउंट मे लेते हैं या कैश मे लेते हैं।
- इसके बाद सलफ़ी, PAN कार्ड, अड्रेस प्रूफ ID, बैंक स्टैटमेंट अपलोड करना होगा।
- अगले पेज पर दिए गए जानकारी को वेरफाइ किया जाएगा, यहाँ पर आपको बैंक अकाउंट की IFSC कोड और बैंक अकाउंट नंबर भरना होगा।
- अब आपको EMI पेमेंट की तारीख सेलेक्ट करनी होगी।
- अब आपका ऐप्लकैशन रिव्यू मे चला जाएगा। थोड़ी ही देर बाद Paysense द्वारा बात दिया जाएगा की आपका लोन ऐप्लकैशन अप्रूव हुआ है या रिजेक्ट हो गया है।
- अगर आपका लोन ऐप्लकैशन रिजेक्ट होता है तो इसका कारण बताया जाएगा।
- अप्रूव होता है तो अगले पेज पर EMI कैसे भरेंगे, (E-Mandate) इसके बारे मे जानकारी देनी होगी।
- E-Mandate के बाद आपके लोन का पैसा दिए गए टाइम के भीतर आपके बैंक अकाउंट मे आ जाएगा।
Paysense Cutomer Care
E-mail : [email protected]
Website : www.gopaysense.com
Address : Jaivilla Dev Shakti, 49 Tilak Road, Navyug Colony, Santacruz West, Mumbai, 400054 Maharastra, India
आज के इस पोस्ट हमने आपको बताया की Paysense Personal Loan App क्या है? Paysense Loan App से कैसे लोन लें?, इस ऐप से लोन लेने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी। Paysense से आपको कितना लोन मिल सकता है और कितने समय के लिए लोन मिल सकता है। अगर इसके सम्बंधित कोई सवाल है तो कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं। अपना कीमती समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!
यह भी पढ़ें: