Nira Loan App | नीरा एप से कैसे लोन ले | Personal Loan

How to apply loan from Nira Loan App (Documents Required and Eligibility Criteria)

नीरा भारत में सबसे नए मनी लेंडिंग एप में से एक है। इस एप से आप 1,00,000 रुपये तक का इंस्टेंट लोन ले सकते हैं। लोन लेने के लिए अच्छी क्रेडिट स्कोर की जरूरत नहीं है और ना ही आपको बैंको के चक्कर काटने पड़ेंगे। अब आप अपने फोन से ही घर बैठे चुटकियों मे लोन ले सकते हैं। अगर आप इंस्टेंट लोन लेने की सोच रहे हैं तो Nira Loan App सबसे बेस्ट है। यहाँ पर बस 3 मिनट में पता लगा सकते हैं कि आप लोन के लिए एलिजिबल हैं या नहीं। आज के इस पोस्ट मे हम आपको नीरा एप से जुड़ी हर एक जानकारी देंगे कि नीरा एप से कितने तक का लोन ले सकते हैं? यहाँ से लोन लेने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी और नीरा एप से लोन लेने के लिए Eligibility Criteria क्या है?

How to apply loan from nira app

Nira Loan App क्या है?

नीरा भारत में सबसे नए मनी लेंडिंग एप में से एक है। इसे 2018 मे रोहित सेन और नुपुर गुप्ता ने शुरू किया था। बेंगुलुरू की यह फिनटेक कंपनी भारतीय मीडिल क्लास के लोगों को छोटे लोन देने का काम करती हैं। अगर आपकी सैलरी 12000 से ज्यादा है तो आप बड़ी आसानी से नीरा एप से लोन ले सकते हैं।

Nira Loan App से कितने तरह के लोन ले सकते है?

नीरा एप कई तरह के लोन ऑफर करती है। आप अपने जरूरत के हिसाब से यहाँ से लोन ले सकते हैं।

  • Instant Cash Loan

अचानक पैसो की जरूरत पड़ जाने पर आप नीरा एप से Instant Cash Loan ले सकते हैं। आमतौर पर 24-48 घंटों के अंदर बैंकों से इंसटेंट लोन लेना मुश्किल होता है। बैंक से लोन लेने के लिए कई सारे डॉक्यूमेंट जमा करने पड़ते हैं और टाइम भी ज्यादा लगता है, लेकिन आप Nira App पर ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन करते हैं तो 3 मिनट के अंदर ही 5000 से 1,00,000 तक का लोन अप्रूव हो जाता है।

  • Personal Loan

नीरा एप से पर्सनल लोन लेना बहुत आसान है, यहाँ से आप अपने पर्सनल कामों के लिए लोन ले सकते हैं जैसे एक नया फोन खरीदने के लिए, घर की मरम्मत के लिए, कही घूमने जाने के लिए, पढ़ाई के लिए, शादी के खर्चों को पूरा करने के लिए या इलाज के लिए, इन सब कामों के लिए आप यहाँ से पर्सनल लोन ले सकते हैं। नीरा एप से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21-65 वर्ष होनी चाहिए, और आपकी सैलरी कम से कम 20,000 प्रति माह होनी चाहिए।

  • Mobile Emi Loan

नीरा एप से मोबाईल खरीदने के लिए आप बड़ी आसानी से लोन ले सकते हैं। इस एप पर 1 लाख तक का मोबाईल लोन 3 मिनट के अंदर अप्रूव कर दिया जाता है।

  • Small Loan

अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, मोबाइल लेना चाह रहे हैं या पढ़ाई के लिए लोन लेने की सोच रहे हैं तो नीरा से Small Loan लेकर ये सारे सपने पूरा कर सकते हैं। इस एप से आप 5,000 रुपये से 1 लाख तक का Small Loan कम ब्याज दर पर मिनटों मे ले सकते हैं।

Nira Loan App के फीचर

  • 100 % पेपर लेस प्रोसेस

अब लोन के लिए बैंको के चक्कर काटना भूल जाइए। नीरा एप से आप कही भी कभी भी घर बैठे ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • जल्दी अप्रूवल

नीरा एप पर बस 3 मिनट में पता चल जाता है कि आप लोन के लिए एलिजिबल हैं या नहीं। अगर आप लोन के लिए एलिजिबल होते हैं तो तुरंत आपका लोन अप्रूव हो जाता है और लोन का पैसा बैंक अकाउंट मे जमा हो जाता है।

  • कम व्याज दर

Nira App का व्याज दर 1.50% से 3% प्रति माह के बीच होती है। अगर आप टाइम पर EMI का पेमेंट करते हैं तो ब्याज दर समय के साथ घटती जाएगी।

  • लोन का पैसा 3 से 12 महीने के अंदर चुकाया जा सकता है

इस एप से लोन लेने के बाद, लोन का पैसा वापस करने के लिए 3 से 12 महीने के बीच का समय चुन सकते हैं। जो कि काफी लंबा समय होता है।

  • लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट में

एक बार लोन अप्रूव हो जाने के बाद नीरा एप लोन का पैसा सीधे आपके अकाउंट मे भेज देती है।

  • एक से ज्यादा SMALL LOAN

अपनी जरूरत के हिसाब से अपने क्रेडिट लाइन को डिवाइड कर सकते हैं। आपको 1 लाख की क्रेडिट लिमिट डी जाती है, इसमे से आप काम से 5000 रुपये निकाल सकते हैं, यहाँ पर आप 1 लाख को अपने सुविधा और खर्च के अनुसार बाँट सकते हैं।

Nira Loan App से लोन के लिए डॉक्यूमेंट

इस एप से लोन लेने की पक्रिया पूरी तरह से पेपरलेस है, ज्यादा डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ने वाली हैं।

  • बैंक अकाउंट डिटेल्स जिसमे लोन का पैसा लेना चाहते हैं।
  • फोन नंबर
  • आइडेंटिटी प्रूफव – PAN कार्ड
  • अड्रेस प्रूफ – आधार कार्ड, वोटर ID, ड्राइविंग लाइसेन्स या पासपोर्ट
  • अगर आप पर्सनल लोन ले रहे हैं तो सैलरी स्लिप
Nira App loan Eligibility Criteria क्या है?
  • Indian Citizen Nira App से लोन अप्लाइ कर सकते हैं।
  • लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21-55 वर्ष होनी चाहिए।
  • यहाँ से लोन लेने के लिए PAN कार्ड और अड्रेस प्रूफ की जरूरत पड़ेगी।
  • Valid Bank Account नंबर होना चाहिए।
  • Rs 12,000 सैलरी और 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
Nira Loan App – प्रोसेसिंग फीस और चार्ज
  • यहाँ से आप 5000 से 1,00,000 रुपये तक का लोन ले सकते हैं।
  • इस लोन के पैसो को 3 से 12 महीने के अंदर चुकाया जा सकता है।
  • 500 रुपये प्रोसेसिंग फीस
  • 3 महीने के अंदर प्री क्लोज़र फीस 2.5%
  • Rate of interest @ 24% प्रति माह
  • ऑटो डेबिट बाउन्स चार्ज 500 रुपये / बाउन्स
  • लेट फाइन – EMI का 3% जोड़ा जाता है।
NIRA Personal Loan App से लोन के लिए कैसे आवेदन करें।

यहाँ से लोन लेने के लिए आप घर बाइते अपने फोन से ही आवेदन कर सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के बड़ी आसानी से NIRA Finance से लोन ले सकते हैं।

  • सबसे पहले NIRA का एप डाउनलोड करेंगे।
  • एप को इंस्टॉल करने के बाद ओपन करेंगे।
  • अपने फोन नंबर से इस एप पर रेजिस्टर करेंगे।
  • फोन नंबर से रेजिस्टर हो जाने के बाद जरूरी जानकारी भरेंगे जैसे आप जॉब करते हैं या बिजनस करते हैं।
  • यहाँ आप salaried पर सिलेक्ट करेंगे, फिर पूछा जाएगा की सैलरी कैश मे मिलता है या बैंक अकाउंट में।
  • सारे डिटेल्स को भरने के बाद अगले पेज पर पर्सनल डिटेल्स भरेंगे।
  • अगले पेज पर बटन होगा की आपकी किस वजह से लोन चाहिए और कितना लोन चाहिए।
  • ये जानकारी भरने के बाद और भी थोड़े जानकारी भरने होंगे।
  • अगले पेज पर आपको दिख जाएगा की आप कितना तक लोन लेने के लिए एलिजिबल हैं।
  • अब आपको अपना बैंक डिटेल्स और सैलरी डिटेल्स देना होगा।
  • उसके बाद NIRA Finance के मुताबिक 3 मिनट के अंदर आपका लोन अप्रूव हो जाएगा।
  • अप्रूव होने के थोड़े ही देर मे लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट मे जमा कर दिया जाएगा।

नोट : अगर आपका लोन रिजेक्ट हो जाता है तो, NIRA Finance एप के तरफ से रिजेक्ट होने का वजह बताया जाएगा। आप दूबरा 60 दिनों के बाद लोन के लिए फिर से आवेदन कर सकते हैं।

Nira Loan App Contact:

E-mail- [email protected]
Customer Care No – Whatsapp +919591196740

आज के इस पोस्ट हमने आपको बताया की Nira Loan App से लोन कैसे लें। इस ऐप से लोन लेने के कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूररत पड़ेगी। Nira App से आपको कितना लोन मिल सकता है और कितने समय के लिए लोन मिल सकता है। अगर इसके सम्बंधित कोई सवाल है तो कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं। अपना कीमती समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!

यह भी पढे: 

Leave a Comment