कभी भी तत्काल पैसों की जरूरत पड़ती है तो सबसे पहले Personal Loan का ख्याल आता है। बाकी लोन के मुकाबले Personal Loan लेना काफी आसान होता है। Personal Loan एक तरह का असुरक्षित लोन होता है जिसके लिए आपको कुछ गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ती है। पर्सनल लोन आपके CIBIL Score और Income के आधार पर मिलता है।
अगर आपका CIBIL Score और Income अच्छा है तो पर्सनल लोन पर अप्रूवल काफी जल्दी मिल जाता है और लोन पर लगने वाले व्याज भी काफी कम होते हैं। आज के समय में पैसों की मांग देखते हुए बैंक के साथ-साथ कई NBFC (Non-bank financial institution) भी पर्सनल लोन देना शुरू कर दिए हैं।
अगर आपको लोन की तत्काल जरूरत है – चाहे वह शादी के लिए हो, यात्रा, पढ़ाई खर्च, या खरीदने के लिए हो – आप घर बैठे बड़ी आसानी से अपने फोन या कंप्युटर से कुछ ही क्लिक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आज के इस पोस्ट में हम आपको ऐसे 10 NBFC (Non-bank financial institution) ऐप के बारे में जानकारी देंगे जहां से आप कम व्याज दर पर पर्सनल लोन बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
Top 10 Personal Loan Apps
S. No. | Personal Loan App | Starting Interest Rate | Loan Amount |
---|---|---|---|
1 | Navi Loans | 9.9% (annual) | Up to ₹20 Lakh |
2 | PaySense | 1.4% (monthly) | ₹5,000 – ₹5 Lakh |
3 | Money View | 1.33% (monthly) | Up to ₹20 Lakh |
4 | CASHe | 2.5% (monthly) | ₹1,000 – ₹4 Lakh |
5 | MoneyTap | 1.08% (monthly) | Up to ₹5,00,000 |
6 | mPokket | 1% (monthly) | ₹500 – ₹30,000 |
7 | NIRA | 1.67% (monthly) | ₹5,000 – ₹1 Lakh |
8 | KreditBee | 10% (annual) | ₹1,000 – ₹3 Lakh |
9 | Early Salary | 12% (annual) | ₹8,000 – ₹5 Lacs |
10 | Loan Tap | 11% (annual) | Up to ₹10 Lakh |
Navi Loans
Navi Personal Loan App से आप आप ₹20 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन 9.9% प्रति वर्ष के ब्याज दर पर लें सकते हैं। बिना किसी प्रोसेसिंग फीस के पर्सनल लोन के पैसों को अपने बैंक अकाउंट में मांग सकते हैं। अगर आपका इंकम और CIBIL Score अच्छा है तो पर्सनल लोन पर अप्रूवल काफी जल्दी मिल जाता है।
PaySense
PaySense से आप Rs.5,000 to Rs.5,00,000 तक का पर्सनल लोन बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। PaySense 16% से 36% प्रति वर्ष व्याज दर लेता है। यह कम ब्याज वाले सबसे अच्छे पर्सनल लोन ऐप्स में से एक है।
Money View
Money View से आप 1.33% प्रति माह के व्याज दर से 20 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। पर्सनल लोन के पैसों को वापस करने के लिए आपको 3 माह से 5 वर्ष तक का लंबा समय मिलता है।
CASHe
CASHe से आप 2.5% प्रति माह के व्याज दर से ₹1,000 से ₹4,00,000 तक का पर्सनल लोन बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। CASHe से लिए हुए पर्सनल लोन के पैसों को 3 महीने से 18 महीनों के बीच चुका सकते हैं, इसी के साथ पर्सनल लोन पर 2% का प्रोसेसिंग फीस भी लगता है।
MoneyTap
MoneyTap से आप 1.08% प्रति माह के व्याज दर से 5 लाख तक का पर्सनल लोन बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। MoneyTap से लिए हुए पर्सनल लोन के पैसों को 2 महीने से 36 महीनों के बीच चुका सकते हैं, इसी के साथ पर्सनल लोन पर 2% से 3.75% का प्रोसेसिंग फीस भी लगता है।
mPokket
अगर आप कॉलेज में पढ़ाई कर रहें हैं और आपको तत्काल पैसों की जरूरत पड़ जाए तो mPokket के मदद से आप पैसों की जरूरत को पूरा कर सकते हैं। mPokket से आप 0 – 4% प्रति माह के व्याज दर से 500 से 30,000 रुपये तक का पर्सनल लोन बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। mPokket से लिए हुए पर्सनल लोन के पैसों को 61 दिन से 120 दिनों के बीच चुका सकते हैं, इसी के साथ पर्सनल लोन पर 200 रुपये का प्रोसेसिंग फीस भी लगता है।
NIRA Instant Personal Loan App
NIRA Instant Personal Loan App से आप 1.67% प्रति माह के व्याज दर से 5000 से 1,00,000 रुपये तक का पर्सनल लोन बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। NIRA App से लिए हुए पर्सनल लोन के पैसों को 3 महीने से 24 महीनों के बीच चुका सकते हैं, इसी के साथ पर्सनल लोन पर 350 रुपये का प्रोसेसिंग फीस भी लगता है।
KreditBee
KreditBee से आप अपने फोन से ही घर बैठे ऑनलाइन पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। KreditBee से आप 10% प्रति माह के व्याज दर से ₹1,000 से 3 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। KreditBee से लिए हुए पर्सनल लोन के पैसों को 30 दिन से 90 दिनों के बीच चुका सकते हैं, इसी के साथ पर्सनल लोन पर ₹1,250 रुपये तक का प्रोसेसिंग फीस भी लगता है।
Early Salary
Early Salary से आप 12% – 30%, प्रति वर्ष के व्याज दर से ₹5,000 से 5 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। Early Salary से लिए हुए पर्सनल लोन के पैसों को 3 से 24 महीनों के बीच चुका सकते हैं, इसी के साथ पर्सनल लोन पर 1,770 रुपये तक का प्रोसेसिंग फीस भी लगता है।
Loan Tap
Loan Tap से आप 18% – 30%, प्रति वर्ष के व्याज दर से ₹10 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। Loan Tap से लिए हुए पर्सनल लोन के पैसों को 3 से 60 महीनों के बीच चुका सकते हैं, इसी के साथ पर्सनल लोन पर 2% रुपये तक का प्रोसेसिंग फीस भी लगता है।
उम्मीद करता हूँ कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।
Other Trending Posts
1 thought on “10 कम ब्याज वाले Personal Loan Apps”