Kosh se kaise loan le | कोष से 2 लाख का लोन

Kosh – Microfinance Loan App (Kosh se kaise loan le)

अगर आप इंस्टेंट लोन लेने की सोच रहे हैं तो Kosh Group loan या Kosh loan app सबसे बेस्ट ऑप्शन है। आज के इस पोस्ट में हम आपको Kosh Group loan के बारे में बताएंगे कि आप यहाँ से कितने का लोन ले सकते हैं, लोन लेने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट कि जरूरत पड़ेगी, Kosh से कितने समय के लिए लोन मिलता है। डीटेल में जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

Kosh Microfinance Loan App

कोष माइक्रोफाइनेंस लोन एप है। इस एप को आयुष गोयल और साहिल बंसल द्वारा 22 अगस्त 2019 को लॉन्च किया गया था। Kosh Microfinance Loan App से आप 20,000 से 2,00,000 रुपये तक का लोन बड़ी आसानी से ले सकते हैं।

कोष ग्रुप लोन से आप कम से कम 3 लोगों के ग्रुप में 2 लाख से ज्यादा का लोन ले सकते हैं।

अगर आप कोई बिजनस शुरू करना चाहते हैं या बिजनस को बढ़ाने के लिए लोन लेने की सोच रहें हैं तो 3 लोगों का ग्रुप बनाकर Kosh Microfinance Loan App से ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Kosh Loan के फीचर

  • कोष भारत के ज्यादातर शहरों में लोन देती हैं, लोन लेने का प्रोसेस ऑनलाइन और पेपर लेस है।
  • इस एप से लोन लेने के लिए आपको किसी भी गारंटी और गारंटर की ज़रूरत नहीं पड़ती है।
  • आप लिए हुए लोन के पैसों को कैसे और कहाँ खर्च करते हैं इस बात से Kosh को कोई लेना -देना नहीं होता है। अगर आप टाइम पर EMI भरते हैं तो यहाँ से और भी कई तरह के लोन बड़ी आसानी से ले सकते हैं।
  • इस एप से आप ₹2 लाख तक का लोन बड़ी आसानी से ले सकते हैं।
  • Kosh एप पर डॉक्यूमेंट अपलोड करने के कुछ ही देर में अप्रूवल मिल जाता है और लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट मे जमा कर दिया जाता है।
  • अगर आपका Credit Score कम है तो भी आप यहाँ से लोन ले सकते हैं।
  • लिए हुए लोन के पैसो को आप 3 महीने से 10 महीने के बीच मे चुका सकते हैं।

Kosh App से लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट

कोष एप काफी कम डॉक्यूमेंट पर आपका लोन अप्रूव कर देता है, नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट के साथ कोष पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • ID प्रूफ (PAN कार्ड)
  • अड्रेस प्रूफ (आधार कार्ड)
  • इंकम प्रूफ (सैलरी स्लिप या कंपनी का ID कार्ड)

Kosh Microfinance Loan Eligibility criteria

  • भारतीय नागरिक इस Kosh App से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • लोन लेने के लिए आपकी आयु 20 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • यहाँ से लोन लेने के लिए PAN कार्ड और अड्रेस प्रूफ की जरूरत पड़ेगी।
  • आपके पास कोई इंकम सोर्स होना चाहिए।

Kosh Microfinance Loan Fees and Charges

कोष बाकी मनी लैन्डिंग एप के मुकाबले लोन पर काफी कम चार्ज वसूल करता है, Kosh Microfinance Loan पर लिए जाने वाले चार्ज नीचे दिये गए हैं।

  • ब्याज दर : 24% से 33% प्रति वर्ष
  • प्रोसेसिंग फीस : 2% (Max ₹2000 GST के साथ)
  • लेट फीस : 30 दिन बाद (देय राशि का 2% )

Kosh से लोन के लिए आवेदन ऐसे करें

  1. सबसे पहले अपने फोन में Kosh App को डाउनलोड कर के इंस्टॉल करेंगे।
  2. अपने फोन नंबर से रजिस्टर करेंगे।
  3. अगले पेज पर आप ग्रुप मेम्बर बना कर ग्रुप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं या बिना ग्रुप बनाए भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  4. अब आपको अपने बेसिक जानकारी देनी है, जिससे आपकी लोन कि एलिजिबिलिटी चेक हो सके।
  5. कुछ ही देर में आपको पता चल जाएगा कि आप लोन के लिए एलिजिबल हैं या नहीं हैं।
  6. अगर आप एलिजिबल हैं तो लोन कि EMI चुनेंगे।
  7. अगले पेज पर सेल्फ़ी और आधार कार्ड के डीटेल से KYC पूरा करेंगे।
  8. अब अपने बैंक कि जानकारी भरेंगे जिसमें आप लोन का पैसा लेना चाहते हैं।
  9. सारी जानकारी भरने के बाद कुछ ही देर में आपका लोन अप्रूव हो जाएगा और लोन का पैसा बैंक अकाउंट में जमा कर दिया जाएगा।

Kosh customer Care

  • Email : [email protected]
  • Phone : +918826790791
  • Address : Adhikosh Financial Advisory Pvt. Ltd. 456, Sector 45, Gurgaon, Haryana 122003

Kosh Loan Operational Cities

Delhi NCR: New Delhi, Gurgaon, Noida, Greater Noida, Faridabad

Himachal Pradesh: Shimla, Baddi, Parwanoo, Solan

Haryana: Chandigarh, Panipat, Karnal, Ambala, Sonipat, Kundli

Punjab: Amritsar, Ludhiana, Jalandhar, Mohali, Ropar, Bathinda, Fatehgarh Sahib

Rajasthan: Kota, Jaipur, Udaipur, Jodhpur, Neemrana

Uttar Pradesh: Mathura, Meerut, Agra

Uttarakhand: Haldwani, Haridwar

Madhya Pradesh: Jabalpur, Indore, Allahabad

Gujarat: Ahmedabad, Vadodara, Valsad

आज के इस पोस्ट हमने आपको बताया कि Kosh se kaise loan le, How to apply loan from Kosh, Kosh Microfinance Loan Eligibility criteria, Kosh customer Care, कोष से लोन कैसे लें? इस ऐप से लोन लेने के कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूररत पड़ेगी। Kosh App से आपको कितना लोन मिल सकता है और कितने समय के लिए लोन मिल सकता है।

उम्मीद करता हूँ कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर इसके सम्बंधित कोई सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते हैं। अपना कीमती समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!

यह भी पढ़ें: 

Leave a Comment