समय-समय पर तत्काल पैसो की जरूरत पद जाती है तो Instant Personal Loan काफी मदद करते हैं। पहले के मुकाबले आज के समय में आप घर बैठे-बैठे अपने फोन ही पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। अब आपको लोन के लिए बैंकों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं हैं और ना आपको ज्यादा डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूरत हैं। आप बस आधार कार्ड और पैन कार्ड के मदद से ही पर्सनल लोन बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आप भी Instant Personal Loan लेने की सोच रहें हैं तो आज हम ऐसे ही एक कमाल के Instant Personal Loan app के बारे में जानकारी देंगे जहां से आप अपने जरूरत के लिए ₹ 10,000 से ₹ 1,00,000 तक पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस आप का नाम है Kissht Instant Loan app. यहाँ से आप 14% से 28% प्रति वर्ष के व्याज दर पर इन्स्टेन्ट पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।
आगे जानिए की आप Kissht Instant Loan app से कितने रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं, लोन लेने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी, लोन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है और आप इस एप से पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं? डीटेल में जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
Kissht Instant Loan App
Kissht ONEMi Technology Solutions Private Limited का हिस्सा है। यह RBI द्वारा रजिस्टर Non-Banking Financial Company (NBFC) कंपनी है। महाराष्ट्र (मुंबई) की यह कंपनी 2015 से पूरे भारत में पर्सनल लोन देने का काम करती है।
Kissht App से पर्सनल लोन लेने के फायदे
- पर्सनल लोन पर कम व्याज दर और कम प्रोसेसिंग शुल्क
- आवेदन करने के 5 मिनट के अंदर पर्सनल लोन अप्रूव हो जाता है।
- अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो भी आप यहाँ से पर्सनल लोन लें सकते हैं।
- पर्सोनल लोन के लिए आपको किसी प्रकार की संपाति गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ती है।
- Kissht, RBI द्वारा रजिस्टर NBFC है।
Kissht App से कितने रुपये तक का लोन मिल सकता है?
अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 से ज्यादा है और इंकम 15000 रुपये प्रति माह से ज्यादा है तो इस ऐप से आप अलग-अलग जरूरतों के लिए ₹ 10,000 से ₹ 1,00,000 तक का इंसटेंट लोन बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। अगर किसी वजह से आपका क्रेडिट स्कोर 750 से कम है तो भी आप इस ऐप से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं लेकिन लोन पर लगने वाले व्याज अधिक हो सकते हैं।
यहाँ से अगर आप लोन लेते हैं तो 14% – 28% प्रति वर्ष के हिसाब से व्याज दर लगता है, यह व्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो कम से व्याज दर देना होगा।
Kissht App से लिए हुए पर्सनल लोन के पैसों को वापस करने के लिए आपको 3 महीने से 24 महीनों तक का समय मिलता है।
Kissht Instant Loan eligibility criteria
- Indian Citizen : भारत के नागरिक इस ऐप से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- Monthly Income : ज्यादा से ज्यादा लोन राशि प्राप्त करने के लिए आपकी मासिक आय 15, 000 रुपये से ज्यादा की होनी चाहिए।
- Age Limit : इस ऐप से लोन लेने के लिए आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 58 वर्ष की होनी चाहिए।
Kissht से Instant Loan लेने के लिए डॉक्यूमेंट
यह ऐप काफी काम डॉक्यूमेंट पर पर्सनल लोन अप्रूव कर देता है, लेकिन वेरीफिकेशन के लिए आपके पास नीचे बताए गए डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
- PAN Card
- Aadhar (Address Proof) Card
- Cheque
- 3 months Bank Statement
- Utility Bill
Kissht Instant Loan पर लगने वाले चार्ज
Interest Rate: | 14% – 28% per annum |
Processing Fee: | 2-5% Of loan amount + GST |
EMI Bounce Charges: | Rs.350 |
EMI Late Payment Charge: | 3.50% per month on total outstanding |
Swapping Charges: | Rs.500 |
Kissht Instant Loan के लिए कैसे अप्लाइ करें?
- सबसे पहले अपने फोन में Kissht app डाउनलोड करें।
- अपने फोन नंबर से रजिस्टर करें।
- यहाँ मांगे गए KYC डॉक्यूमेंट जमा करें।
- कुछ देर बाद आपका पर्सनल लोन अप्रूव हो जाएगा इसके बाद लोन का पैसा अपने बैंक अकाउंट में मांगा सकते हैं।
Kissht Customer Care
Kissht Instant Loan के बारे में अधिक जानकारी के लिए 022 62820570 पर कॉल कर सकते हैं, 022 48913044 पर WhatsApp Chat कर सकते हैं या [email protected] पर ईमेल भेज सकते हैं।
FAQ
Kissht Instant Loan App से कितने रुपये तक का लोन मिल सकता है?
इस ऐप से आप अलग-अलग जरूरतों के लिए ₹ 10,000 से ₹ 1,00,000 तक का लोन ले सकते हैं।
Kissht से लिए हुए लोन के पैसों को कितने दिन में चुका सकते हैं?
पर्सनल लोन के पैसों को चुकाने के लिए 3 से 24 महीनों तक का समय मिलता है।
Kissht Customer Care
Call- 022 62820570
WhatsApp- 022 48913044
Email- [email protected]
Trending Posts:
1 thought on “Kissht Instant Loan App : 1 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन”