How to apply for an Instant Personal loan from Rupeelend (Documents Required and Eligibility Criteria )?
Rupeelend एक डिजिटल फाइनेंस कंपनी है, यहाँ से आप शॉर्ट टर्म क्रेडिट या Instant Personal Loan बड़ी आसानी से ले सकते हैं। गुरुग्राम की यह कंपनी भारत के अधिकांश प्रमुख शहरों मे इंसटेंट लोन देने का काम करती है। गुरुग्राम की यह कंपनी दिल्ली-एनसीआर, जयपुर, मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद, अहमदाबाद, सूरत, चंडीगढ़, पुणे और भुवनेश्वर जैसे बड़े शहरों मे लोन देती है। Rupeelend के एप पर जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद 2 घंटे के अंदर लोन अप्रूव हो जाता है। इस एप से आप 1 लाख तक का लोन ले सकते हैं जिसे आप 365 दिन के अंदर चुका सकते हैं। अगर आप लोन फोरक्लोज़ करना चाहते हैं तो आप इसे बिना किसी फीस के कर सकते हैं।
Rupeelend से इतने तरह का लोन ले सकते हैं।
Types of Loan offered by Rupeelend App
- Personal Loan
- Small Business Loan
- School Fees Loan
- Online Shopping Loan
- Travel Loan
- Medical Loan
- Quick Cash in 10 mins.
- Advance Salary Loan
Features of Rupeelend Loan App
Same Day Loan – यह एक तरह का Unsecured शॉर्ट टर्म लोन है, आज के समय मे Same Day Loan बहुत ज्यादा पोपुलर होने लगा है। Rupeelend से Same Day Loan लेना बहुत आसान है, लोन का सारा प्रोसेस ऑनलाइन होता है, ठीक वैसे ही 2 घंटे के अंदर लोन अप्रूव हो जाता है और 6 घंटे के अंदर लोन का पैसा बैंक अकाउंट मे जमा हो जाता है।
Quick Loan – ईमर्जन्सी के समय इंसटेंट लोन हमारी मदद करता है। Rupeelend से आप Quick Loan या Instant Personal Loan ले सकते हैं, यह बैंक लोन की तरह नहीं होता है, Rupeelend से Quick Loan लेने पर 24 घंटे के अंदर लोन का पैसा बैंक अकाउंट मे जमा कर दिया जाता है।
Pay Day Loans – कई बार लोगों को ईमर्जन्सी के समय तुरंत पैसो की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे समय मे बैंक से लोन लेना संभव नहीं हो पाता है, लेकिन मनी लैन्डिंग एप ऐसे समय मे काफी मददगार साबित होते हैं। जिसमे से Rupeelend एप भी एक है, यहाँ से आप कुछ ही समय मे ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, और 6 घंटे के अंदर लोन का पैसा अकाउंट मे आ जाता है।
Rupeelend Instant Personal Loan eligibility criteria
- अगर आप भारत के नागरिक हैं तो Rupeelend से लोन ले सकते हैं।
- आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा हिनी चाहिए।
- आपके पास कोई इंकम सोर्स होना चाहिए।
Documents Required to Apply personal Loan from Rupeelend App
- बैंक अकाउंट डिटेल्स जिसमे लोन का पैसा लेना चाहते हैं।
- फोन नंबर
- आइडेंटिटी प्रूफव – PAN कार्ड
- अड्रेस प्रूफ – आधार कार्ड, वोटर ID, ड्राइविंग लाइसेन्स या पासपोर्ट
- अगर आप जॉब करते हैं तो कंपनी का ID कार्ड
Rupeelend App – प्रोसेसिंग फीस और चार्ज
- इस एप से आप 10,000 से 1,00,000 रुपये तक का लोन ले सकते हैं। इस लोन के पैसो को 365 दिन के अंदर चुकाया जा सकता है।
- जीरो प्रोसेसिंग फीस
- Rupeelend App से लोन लेने पर कोई प्री क्लोज़र फीस नहीं।
- लोन का पैसा पहले चुकाना चाहते हैं तो भी कोई चार्ज नहीं लिया जाता।
- Rate of interest @ 0.1% to 1% per day.
- चेक बाउन्स चार्ज 500 रुपये / चेक बाउन्स
- लेट फाइन – 1% व्याज रोजाना जोड़ा जाता है।
यह भी पढ़ें : भारत के 20 इंसटेंट लोन एप
Rupeelend App से लोन कैसे अप्लाइ करें।
यहाँ से लोन लेना बहुत आसान है, आप डायरेक्ट Rupeelend के अफिशल वेबसाईट पर लॉगिन कर के लोन ले सकते हैं या Rupeelend का एप डाउनलोड कर के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
एप डाउनलोड करने और पर्सनल डिटेल्स भरने के बाद आपके फोन नंबर पर एक OTP आएगा, उस ओटप को भरने के बाद कुछ ऐसा पेज ओपन होगा। जहां इन 10 स्टेप्स को फॉलो कर के लोन ले सकते हैं।
Address: 108, LGF , Sector 44, Gurgaon – 122003
Email ID : [email protected]
Phone Number : 9821694818
5 thoughts on “Instant Personal loan from Rupeelend App | Rupeelend से कैसे लोन लें।”