IndianOil Axis Bank Credit Card : इंडियन ऑयल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड एक ऐसा क्रेडिट कार्ड है जो न केवल ईंधन खर्च पर बल्कि अन्य खर्चों पर भी अधिक से अधिक बचत करने की पेशकश करता है। इस क्रेडिट कार्ड से इंडियन ऑयल के आउटलेट्स पर पेमेंट करते हैं तो आपको अच्छा रिवर्ड पॉइंट्स और ज्यादा से ज्यादा कैशबैक मिलता है। अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से BookMyShow से मूवी टिकट बुक करते हैं तो आपको तत्काल डिस्काउंट और कैशबैक मिलता है।
आज के इस पोस्ट में हम आपको IndianOil Axis Bank Credit Card के बारे में पूरी जानकारी देंगे – जैसे इस क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे हैं, इस क्रेडिट कार्ड पर कौन-कौन से ऑफर मिलते हैं और इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है? डीटेल में जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
IndianOil Axis Bank Credit Card
- Welcome Benefits : इंडियन ऑयल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड जारी होने के पहले 30 दिनों के अंदर आपके कार्ड पर किए गए सभी ईंधन लेनदेन पर 250 रुपये तक 100% कैशबैक कमाएं।
- Reward points at any IOCL fuel outlets : भारत में किसी भी IOCL (Indian Oil Corporation Limited) ईंधन आउटलेट पर खर्च किए गए प्रति 100 रुपये पर 20 रिवार्ड पॉइंट अर्जित करके ईंधन लेनदेन पर 4% कैश बैक मिलता है।
- Reward points at online shopping : प्रति 100 रुपये खर्च करने पर 5 रिवॉर्ड पॉइंट अर्जित करके ऑनलाइन शॉपिंग पर 1% कैश बैक मिलता है।
- Fuel surcharge waiver : फ्यूल सरचार्ज में 1% की छूट मिलती है।
- Annual Fee Waiver : साल में 50,000 रुपये से अधिक खर्च पर वार्षिक शुल्क माफ हो जाता है।
- Instant discount on BookMyShow : Bookmyshow ऐप या वेबसाइट के माध्यम से बुक किए गए मूवी टिकट पर 10% तक का तत्काल छूट मिलता है।
- Dining Delights : IndianOil Axis Bank Credit Card से डाइनिंग डिलाइट्स प्रोग्राम के तहत एक्सिस बैंक के पार्टनर रेस्टोरेंट में खाने पर 15% तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं।
IndianOil Axis Bank Credit Card Eligibility
- प्राइमरी एप्लिकेंट भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- एप्लिकेंट की उम्र कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 70 वर्ष की होनी चाहिए।
- ऐड-ऑन एप्लिकेंट की उम्र कम से कम 15 वर्ष की होनी चाहिए।
Documents for IndianOil Axis Bank Credit Card
इंडियन ऑयल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाइ करते समय आपको कई तरह के डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे जैसे –
- PAN card photocopy or Form 60
- Colour photograph
- Latest payslip/Form 16/IT return copy as proof of income
- Identity proof: Passport, Driving license, PAN card, Aadhaar card (any one of the following)
- Residence proof: Passport, Ration Card, Electricity bill, Landline telephone bill (any one of the following)
IndianOil Axis Bank Credit Card Charges
Description | Charges |
---|---|
Joining fee: | Rs. 500 |
Annual Fee: | 1st Year: Nil, 2nd Year onwards: Rs. 500 |
Add-on card joining fee: | Nil |
Add-on card annual fee: | Nil |
Card replacement fee: | Nil |
Cash payment fee: | Rs. 100 |
Duplicate Statement fee: | Waived |
Charge slip retrieval fee or copy request fee: | Waived |
Outstation cheque fee: | Waived |
Mobile alerts for transactions: | Free |
Hotlisting charges: | Nil |
Balance enquiry charges: | Waived |
Cash withdrawal fees: | 3.4% (Min. Rs. 500) of the cash amount |
Overdue penalty or Late payment fees: | – Nil – less than Rs. 500 – Rs. 500 if due is between Rs. 501 – Rs. 5,000. – Rs. 750 if due is between Rs. Rs. 5,001 – Rs. 10,000 – Rs. 1200 if due is between Rs. Rs.10,000 – Rs. 500 if due is between Rs. 501 – Rs. 5,000. |
Foreign currency transaction fee: | 3.5% of the transaction value |
G.S.T: | As per existing government norms |
IndianOil Axis Bank Credit Card FAQ
क्या एक्सिस बैंक इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड फ्री है?
इंडियनऑयल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड की ज्वाइनिंग फीस रु. 500 है।
क्या मैं इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड का यूज ऑनलाइन खरीदारी के लिए कर सकता हूं?
IndianOil Axis Bank Credit Card से प्रति 100 रुपये खर्च करने पर 5 रिवॉर्ड पॉइंट अर्जित करके ऑनलाइन शॉपिंग पर 1% कैश बैक मिलता है।
Trending Post:
- Kisan Credit Card (KCC) क्या है : किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कीसे आवेदन करें?
- Virtual Credit Cards: How to Use Virtual Credit Cards
- Credit Card : अगर आप भी Credit Card यूज करते हैं तो इन बातों को ध्यान में रखें।
- IndusInd Bank और EazyDiner ने लॉन्च किया नया क्रेडिट कार्ड! जानिए ऑफर्स
- Kotak क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें? | How to close Kotak Credit Card?
- 811 DreamDifferent Credit Card | कोटक क्रेडिट कार्ड कैसे मिलेगा?
1 thought on “IndianOil Axis Bank Credit Card | इंडियन ऑयल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के फायदे”